सिवनी। जिला अस्पताल में इन दोनों व्यापक स्तर पर लापरवाही देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में बीमार मरीज उपचार करने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन ओपीडी के समय मरीज के उपचार जांच करने वाले कक्ष में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी के चलते मरीज का समय पर उपचार नहीं हो पा रहा है।
जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव से बड़ी संख्या में बीमार उपचार करने जिला अस्पताल सिवनी पहुंच रहे हैं। इस मामले में मरीज के परिजन ने वीडियो भी शेयर किया। जिस पर उन्होंने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे तक जिला अस्पताल में जिन स्थानों पर मरीजों के जांच के लिए जिन डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई थी वहां खाली कुर्सी टेबल नजर आई डॉक्टर नदारत दिखे। कई घंटे तक डॉक्टरों की अनुपस्थित होने के कारण मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।