क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

अमरवाड़ा में हुई गोलीकांड में डॉक्टर व पत्नी की मौत,

छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा के वार्ड 3 खमरा रोड में डेहरिया क्लिनिक में फायरिंग होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. महेश कुमार डेहरिया के क्लीनिक में घुसकर एक युवक सोनू उर्फ प्रिंस पिता राजेंद्र मालवी 25 वर्ष निवासी सोनपुर छिंदवाड़ा ने पिस्तौल से दनादन गोलियां चला दी। आरोपित ने खुद के सीने पर भी गोली चलाई जिससे उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि बीएचएमएस डॉक्टर महेश डेहरिया (55) बसपा जिला अध्यक्ष भी रह चुके थे। वे अमरवाड़ा में मरीजों का इलाज करते थे। शनिवार दोपहर लगभग 2:15 बजे जब वह अपनी पत्नी वंदना (50) के साथ क्लीनिक में मरीजों को देख रहे थे तभी सोनपुर निवासी सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस 25 बाइक से पहुंचा और रिवाल्वर से फायर की। पुलिस के मुताबिक सोनू ने डॉक्टर महेश डेहरिया को छाती में गोली मारी उन्हें बचाने सामने आई पत्नी की पीठ में गोली लगी। डॉक्टर डेहरिया की मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपित सोनू मालवीय डॉक्टर दंपति की बेटी से शादी करना चाहता था। इस रिश्ते के लिए दंपति राजी नहीं थे। आरोपित सोनू मालवीय शहर के सोनपुर मल्टी में रहता है। पुलिस के मुताबिक उसके विरुद्ध कोतवाली थाने में चाकू बाजी सहित कई मामले दर्ज हैं। मृतक डॉक्टर के घर के पास आरोपित के रिश्तेदार का घर है, इसी वजह से उसका वही आना-जाना होता था। वही डॉक्टर मृतक डॉक्टर महेश डहरिया की दोनों बेटी विदेश में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वहीं छोटी बेटी अमरवाड़ा के ही स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। जब गोलीबारी हुई थी तब छोटी बेटी स्कूल गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने क्लिनिक को सील कर दिया है

पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा सहित एसडीओपी रविंद्र मिश्रा एवं नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे सहित अमरवाड़ा का पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। वहीं एफएसएल टीम भी पहुंची गई।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *