सिवनी। इन दोनों हो रही लगातार बारिश के चलते शुक्रवार को सुबह पीएचई कार्यालय के समीप व कंट्रोल रूम के थोड़ा आगे सड़क किनारे लगा पेड़ भर भराकर गिर गया। पेड़ के गिरने से काफी देर तक उक्त मार्ग से आवा गमन प्रभावित रहा।
संजय सरोवर जलाशय (भीमगढ़) का वर्तमान जलस्तर 518.65 मीटर है। जल संग्रहण क्षेत्र में हो रही वर्षा से जल की आवक हो रही है। अतः निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु आज 15/09/2023, सुबह: के 10:00 a.m. से बांध के जल द्वार (Gate) खोले गए। जिससे 20,000 घन फीट प्रति सेकंड (566.35 cumecs) जल की निकासी की जा रही है।
लगातार बारिश की वजह से माचागोरा बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है जिसके चलते डैम के सभी 8 गेट खोल दिए गए हैं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने नदी के किनारे नही जाने की अपील आमजन से की है ।
अभी जलस्तर 625.62 बना हुआ है और पानी लगातार बढ़ रहा है गेट से ज्यादा मात्रा में पानी निकालने की तैयारी की जा रही है। नदी के किनारे जाने से बचें सावधान रहें सुरक्षित रहें।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।