बस-पिकअप वाहन की टक्कर, तीन की मौत

सिवनी। बस और पिकअप वाहन की टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। लखनादौन थाना प्रभारी एनपी चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान पुरषोत्तम पुत्र नत्थू झारिया (34), नरेंद्र पुत्र प्रेमलाल धुर्वे (28) व सत्येंद्र पुत्र मुकेश यादव (34) तीनों समनापुर लखनादौन निवासी शामिल है। न्यू स्टार सर्विस की बस (क्र. एमपी 33 पीवी 9090) में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। भीषण सड़क हादसे के बाद बस ड्राइवर, कंडक्टर मौके से वाहन छोड़कर मौके से भाग गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

स्वजनों ने अनुसार सत्येंद्र यादव टेंट डेकारेशन का काम करता था, जो मंगलवार रात टेंट का समान व सवारी छोड़ने घंसौर के जोधपुर गांव गया था। सुबह पिकअप में सवार तीनों वापस लखनादौन के समनापुर गांव लौट रहे थे। बस की टक्कर से पिकअप वाहन (क्र0 एमपी 51 एलए 0556) पलटकर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। सिर व सीने में गंभीर चोट लगाने के कारण पिकअप सवार तीनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्ट मार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिए हैं। हादसे पर बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है।

प्रत्यक्ष दर्षियों के अनुसार भोपाल से मंडला जा रही यात्री बस में क्षमता से अधिक सवारियां भरी थीं। इस मामले में एसआइ एनपी चौधरी ने बताया कि लखनादौन में ड्यूटी कर्मियों ने बस में यात्रियों के बैठने के लिए जगह नहीं होने पर 10 से15 यात्रियों को बस में बैठने रोक दिया था। दुघर्टनाग्रस्त बस के ओवर लोड होने की बात फिलहाल सामने नहीं आई है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *