सिवनी। पिछले साल हुई चोरी की दो वारदातों का पर्दाफाश डूंडासिवनी ने किया है। चोरी के मामले में महाराष्ट्र के कामठी निवासी को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में डूंडासिवनी थाना प्रभारी ने बताया है कि माह अक्टूबर 2022 को ड्रीमलेंड सिटी निवासी लोकेश कुमार शिववेदी व माह नवंबर 2022 को मंडला रोड निवासी दीना मरकाम ने अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोडकर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विवेचना के दौरान महाराष्ट्र के कामठी निवासी आरोपित शकील उर्फ शाहरूख व मो जुबैर उर्फ जाबिर को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। उससे घटना में प्रयुक्त वाहन व नकदी रकम जब्त की गई थी। वहीं प्रकरण में फरार आरोपित कामठी निवासी शहबाज उर्फ घुंघरु कामठी का प्रोडक्शन वारंट न्यायालय से जारी कराकर आरोपित को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ के दौरान उसने बताया कि नवंबर 2022 को कृष्णानगर व अक्टूबर 2022 को ड्रीमलैंड सिटी में अपने दो साथी जाबिर व शकील के साथ दोपहर के समय सूने घर में ताला तोडकर चोरी करना स्वीकार किया।
प्रकरण में चोरीके सोने चांदी के जेवरात की शत प्रतिशत बरामदगी की गई। तीनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में है। आरोपित शहबाज उर्फ घूंघरू नकबजनी, चोरी का पेशेवर अपराधी है जिसके विरूद्ध मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ मेंं भी चोरी विभिन्न मामले दर्ज है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।