सिवनी/केवलारी। समग्र शिक्षा अभियान ( एजुकेशन) के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी आदेश क्रमांक / आर.एम.एस.ए. / यूथ क्लब / 2019 / 3310 भोपाल, दिनांक 21/10/2019 द्वारा ओजस यूथ क्लब के गठन के साथ शिक्षा के साथ अन्य गतिविधियों संचालन के परिणामस्वरूप हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी शालाओं में 14 से 18 वर्ष आयु के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं।
छात्र छात्राओं में विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ट प्रदर्शन के उद्देश्य को लेकर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे सुश्री रमंशा सिंह महोबिया एमएससी कथक शिक्षिका ने ओजस क्लब के तत्वावधान मे शाला की छात्राओ को कथक लोक नृत्य के विरासतन गुरु विरजू महाराज के बिषय पर प्रकाश डालते हुए कथक नृत्य की प्रारंभिक प्रस्तुति ततकार लय से गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु एवं शिव जी के नटराज रूप की कथक नृत्य की प्रस्तुति दी है।इस मौके पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सुश्री सविता जैन शिक्षिका सहित वाला के समस्त वारिष्ठ अध्यापक, अध्यापिका उपास्थित थी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।