सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने जिस युवक को गोली मार फरार हो गए थे उस युवक को इलाज के लिए नागपुर में मौत हो गई। शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मृतक युवा पुत्र की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक की वृद्ध मां व परिजन हत्या में शामिल सभी अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक के बंगले व कलेक्टर के बंगले सहित भाजपा कार्यालय में आवेदन देने पहुंचे। सभी ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर कठोर दंड दिए जाने की मांग भी की। वही परिजनों ने मृत्यु पूर्व जिन लोगों ने इस गोलीकांड हत्या में शामिल थे उनका नाम युवक ने मृत्यु पूर्व अपने बयान में जो दिए उसका भी वीडियो वायरल करते हुए अधिकारी, जनप्रतिनिधियों को सौंपा।
बारापत्थर पाश कॉलोनी में गोली चलने की घटना का विरोध जताते हुए अग्रवाल समाज समिति सिवनी ने मृतक योगेश अग्रवाल को गोली मारने वाले हमलावरों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।