सिवनी। नगर के बारापत्थर क्षेत्र स्थित नीलगिरी हनुमान मंदिर के पास गोली चलने से क्षेत्र में दहशत मच गई थी। बाइक में आये बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए थे। गंभीर हालत में युवक को नागपुर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के 12 पत्थर इलाके में शुक्रवार को एक युवक को गोली मार दी गई थी। युवक की नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जबकि दो आरोपी फरार हैं गोली मारने वाला आरोपी नाबालिक बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पिछले माह कोतवाली पुलिस ने 12 पत्थर में व्यापार में दबिश दी थी जिसमें 1 दर्जन से अधिक आरोपी पकड़े गए थे। इसमें से योगेश का भी नाम सामने आया था। ऐसे में योगेश को लग रहा था कि कुछ लोगों ने मुखबिरी करके जुआ फड़ में पुलिस की कार्रवाई कराई है। ऐसे में योगेश की कुछ लोगों के साथ रंजिश चल रही थी। पुलिस ने इस मामले में अभी बारापत्थर निवासी शुभम पिता ओमकार डेहरिया, अंकेश उर्फ अभिषेक पिता खेमचंद डेहरिया और रामु उर्फ रामेश्वर पिता शंकरलाल तुमराम को हिरासत में लिया है जबकि दो फरार हैं।
सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सतीश पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं घायल योगेश पिता स्वर्गीय किशोर अग्रवाल को पहले निजी अस्पताल लाया गया जहां से उसे उपचार के लिए इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय भेजा गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर उपचार के लिए नागपुर रेफर कर दिया गया था।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।