मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

जिला चिकित्सालय में संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा शिविर का आयोजन संपन्न

सिवनी। आज दिनांक 09.08.2023 को 10:00am se 4:00pm बजे तक महिला OPD जिला चिकित्सालय सिवनी में संपूर्ण सुरक्षा केन्द्र द्वारा शिविर का आयोजन किया गया है इस शिविर का मुख्य उद्देश्य HIV/VDRL / HEPETITIS B C की स्क्रीनिंग करना है। इस शिविर में समस्त गर्भवती महिला एवं जनरल महिला और पुरुष ने अपना स्क्रीनिंग (जाँच) कराया और दवाईया प्राप्त की। शिविर में डॉ० कुशराम मैडम, डॉ पागारे मैडम डॉ झारिया मैडम, महिला ओ.पी. डी. इनचार्ज मैडम तुलसी गुरुंग मैडम ,महिला ओ.पी. डी. स्टाफ नर्स मर्शकोले मैडम , ICTC/SSK लेब टेक्निशियन पुष्पा कटरे मैडम, लेब टेक्निशियन ममता गौतम मैडम, स्टाफ नर्स वोपचे मैडम द्वारा सहयोग दिया गया।

संपूर्ण सुरक्षा टीम में काउंसलर फौजिया अंजुम मैडम, मैनेजर ललिता सनोडिया, आउटरीच वर्कर ज्योति चंद्रवंशी, आउटरीच वर्कर नवीन निर्मलकर द्वारा शिविर का कार्य पूर्ण किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *