Breaking
12 Nov 2025, Wed

पति ने अपने ही घर में लगा दी आग,,

सिवनी। एक सनकी पति ने शराब के नशे में अपने ही घर में आग लगा दी जिसके कारण घर में रखी नगदी अन्य सामान जलकर राख हो गए। शास्त्री वार्ड निवासी सीमा जाधव अपने पति से अलग किराये के मकान में रहती हे पति राजेश जाधव लगभग 4 वर्ष से अलग रहता था पति जब भी घर आता था लड़ाई झगड़ा कर पैसे की मांग करता था कल से वो कुछ ज्यादा ही मारपीट कर रहा था जिसके कारण सीमा ने 100 डायल कर पुलिस को बुलाया 100 आई और केवल पत्नी को रिपोर्ट लिखवाने थाने ले गई राजेश को वहीं छोड़ दी तभी राजेश ने घर का ताला तोड़कर घर मे आग लगा दी घर मे 45 हजार नगद लड़की के विवाह के लिये बनवाये गये लगभग 3 लाख के सोने के जेवर लगभग 2 लाख का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया वार्ड पार्षद अलकेश रजक ने फोन कर तत्काल फायरब्रिगेड बुलाया एवं वीरेन्द्र श्रीवास्तव एवं अन्य लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। मौके पर कोतवाली थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *