सिवनी। मंगलवार को परिवार परामर्श केंद्र में 10 प्रकरण रखे थे, जिसमें से 6 में समझौता हुआ। वही दो प्रकरण न्यायालय भेजे गए।
एक प्रकरण में शादी के 1 साल हुए हैं पति मजदूरी करता था और ससुराल वाले बहू को परेशान करते हैं। कहते थे कि तू जादू टोना करती है। पति मजदूरी करने बाहर चला जाता था। ससुराल वाले कहते हैं कि हम तेरे को नहीं रखते। तू जादू टोना करती है। पत्नी ने जब यह बात अपने पति को बताई तो पति ने कहा कि मैं अपने भाई को समझा दूंगा कि वह ऐसा ना बोलें। दोनों पक्षों को बुलाया गया था। समझाया गया पति आ गया था मजदूरी करके पेशी पर आया तो उसने बोला कि मैं अपने भाई और भाभी को समझा दूंगा। नंद को समझा दूंगा कि वह ऐसा नहीं बोलेंगे पत्नी भी राजी हुई समझौता हुआ।
दूसरे प्रकरण में ससुर और बहू का झगड़ा था। बहू ने बताया कि ससुर प्रॉपर्टी को लेकर धमकी देता है। विवाद करता है। अपशब्द बोलता है और बहुओं को कहता है कि मैं बंटवारा नहीं करता और ससुर का कहना है कि जीते जी बंटवारा नहीं करता। बहुओं को बोलता है कि गुस्सा नहीं करना। सेवा करें।
ससुर की संपत्ति है वह जिसको चाहे दे सकता है और यदि बटवारा चाहिए तो कोर्ट जाओ, वहां जाकर आप कोर्ट में लगा सकते हो। तो बहू ने बोला कि हम गुस्सा नहीं करेंगे। ससुर की सेवा करेंगे और अच्छे से रखेंगे। पिता जिसको देता सबको बराबर बराबर दे दे। हम इसी में खुश हैं। इस बात पर समझौता हुआ दोनों ससुर-बहू अपने-अपने घर गए।
तीसरे प्रकरण में पत्नी ने बताया कि पति शराब पीकर बहुत परेशान करता है। अपशब्द बोलता है। भरण-पोषण पूरा नहीं करता। पति को समझाया गया। वह भी मजदूरी करता है। पति ने बोला मैं शराब नहीं पियूँगा। एक बच्चा है उसका पालन पोषण अच्छे से करूंगा। पत्नी को अच्छे से रखूंगा। घर पर ध्यान दूंगा। पत्नी राजी हुई इस बातचीत का समझौता हुआ। दोनों घर गए।
परामर्श केंद्र प्रभारी एसआई ज्योति चौरसिया, छिद्दी लाल श्रीवास, मीरा नामदेव, गोपाल सिंह उपस्थित थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।