सिवनी। नगर के मठ मंदिर में सोमवार को हृदय विदारक घटना घटी। सावन सोमवार को सुबह बढ़ी संख्या में श्रद्धालुजन पूजन, शिव अभिषेक करने पहुंचे थे। सुबह लगभग 8 बजे पूजन कर जब एक कार चालक अपनी कार पर बैठा और घर जाने के लिए निकला तभी मठ मंदिर के सामने सड़क के किनारे पूजन सामग्री बेलपत्र, फूल बेच रहे 13 वर्षीय बालक के ऊपर कार चढ़ गई।
मंदिर के सामने 13 वर्षीय बालक बिट्टू यादव पिता पज्जी भूरा निवासी कुम्हारी मोहल्ला मंगलीपेठ सिवनी के ऊपर जैसे कार के पहिए चढ़े और कार मंदिर दिशा की ओर आगे निकल गई। इस हादसे से बच्चे के पैर जहां बुरी तरह जख्मी हुए वहीं छाती में चोट पहुंची। आसपास के लोगों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल बालक के मुंह से खून भी निकलने लगा था।
आसपास खड़े हुए लोग कार चालक पर खासे नाराज हुए। वही उसी कार से बालक को उपचार कराने जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया। जहां उसे उपचार के लिए नागपुर अस्पताल ले जाया गया है। वही इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।