सिवनी/योगेश सूर्यवंशी। नंदोरा,पावन ग्राम नंदोरा में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिन कथा स्थल से श्री महामाया मंदिर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें किसान मोर्चा के महामंत्री शिव सनोडिया,विधानसभा प्रभारी दीपक कावड़े, लखनवाड़ा मंडल अध्यक्ष अनिल बघेल, ASI नानकराम पाल, सहकार भारती के जिलाध्यक्ष घनश्याम सराठे, रानू साहू, भाजपा नेता महेश मानाठाकुर, जगदीश सूर्यवंशी, श्रवण सूर्यवंशी, सत्यनारायण सूर्यवंशी, दीनानाथ दण्डवते, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों एवं मातृशक्ति बच्चों की उपस्थिति में पूजन अर्चन के बाद प्रथम दिन कथावाचक पंडित मोहनलाल जी मिश्रा जी के मुखारविंद से ज्ञान बैराग एवं भक्ति का सुंदर चरित्र सुनाया, गोकर्ण एवं धुंधकारी की कथा वर्णन किया गया।
धुंधकारी ने अपने माता पिता का कैसे अपमान किया। पिता को मार कर एवं माता को मार्कर प्रेत योनि को प्राप्त किया बहुत सुंदर कथा का वर्णन किया पंडित मोहन लाल जी मिश्रा कथा व्यास ,
कल प्रातः 07 बजे से 10 बजे तक कथा परायण 2,30 से 6 बजे तक भागवत कथा का श्रवण का धर्म लाभ लेने की सूर्यवंशी परिवार ने अपील की।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।