सिवनी। जनपद शिक्षा केन्द्र छपारा में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार चल रहे बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण के पांचवें चरण का अवलोकन जिला शिक्षा केन्द्र से आए डीपीसी महेश बघेल द्वारा किया गया।
राष्ट्रीय निपुण कार्यक्रम अंतु मिशन अंकुर के तहत संपूर्ण प्रदेश में नवीन शिक्षा नीति 2020 की आपेक्षाओं और निर्देशों अनुसार संचालित बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान प्रशिक्षण के चार चरण पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में कक्षा 3 के शिक्षकों के प्रशिक्षण का पांचवां एवं छटवां चरण प्रगति पर है।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस डीपीसी द्वारा जहां प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं एवं गुणवत्ता का जायजा लेकर संतुष्टि व्यक्त कर सराहना की गई। वहीं उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों से सीधे संवाद एवं प्रश्नोत्तरी के साथ उनका मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन भी किया गया। अपने अवलोकन के पश्चात प्रशिक्षणार्थियों को उनकी शालाओं में प्रशिक्षण से प्राप्त बिंदुओं के पूर्ण रुपेण क्रियान्वयन के साथ प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों में शत प्रतिशत दक्षता हासिल करवाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरणा और शुभकामनायें दी।
पिछले दो वर्षों से नवीन शिक्षा नीति 2020 के अनुसार सत्र 2026-27 तक के समय-सीमा और शत प्रतिशत बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान के कार्यक्रम के तहत संपूर्ण देश में शिक्षकों को शिक्षण की नवीन क्रियात्मक गतिविधियों से परिचित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी वर्तमान सत्र से नजर आने लगे हैं।
विकासखंड छपारा में अभी तक सभी शासकीय शालाओं के कुल 234 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और शालाओं में संबंधित सभी पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाकर नवीन प्रविधियों अनुसार अध्यापन कार्य भी संपादित होना प्रारम्भ हो चुका है।

