कुत्तों ने मासूम बालिका के सिर की चमड़ी उधेड़ दी, किया ऐसा लहूलुहान, बुआ को आया चक्कर

सिवनी। विकासखंड कुरई अंतर्गत शनिवार सुबह लगभग 10.40 बजे गांव सावंगी में स्कूल जा रही 6 वर्षीय छात्रा के ऊपर लगभग 10-12 कुत्तों ने हमला बोल दिया। कुत्तों के काटने नोचने से बालिका लहूलुहान हो गई व सिर की चमड़ी पलट गई। परिजनों ने उपचारार्थ कुरई अस्पताल लेकर पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी बालिका को परिजन नागपुर ले गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव सावंगी निवासी कक्षा पहली की छात्रा श्रद्धा पिता राजू बरकड़े (6) शनिवार को प्रतिदिन की तरह पढ़ाई करने गांव के समीप स्कूल जा रही थी गांव के सभी बच्चों के साथ स्कूल जाने वाली छात्रा आज किसी कारणवश लेट हो गई थी। जब वह घर से अकेली स्कूल जा रही थी तभी गांव के 10-12 आवारा कुत्ते श्रद्धा के ऊपर झूम गए। कुत्तों के हमले से बचने के लिए बालिका ने दौड़ लगा दी। लेकिन कुत्तों ने पैरों में काटना शुरू कर दिया। जिससे बालिका जमीन में गिर गई बालिका के सिर में कुत्तों के काटने व नोंचने से सिर के बाल व चमड़ी उखड़ गए। वहीं बालिका के कान-नाक-पैर में भी कई गहरे जख्म हो गए।

चीख सुनकर दौड़े लोग – आवारा कुत्तों ने बालिका को कुछ दूर तक घसीटा। वहीं बालिका के जोर-जोर से चीखने की आवाज सुनकर लोग जब वहां पहुंचे तो 10-12 कुत्तों से घिरी लहूलुहान बालिका को देख हतप्रभ रह गए। कुत्तों को किसी तरह से लोगों ने भगाया तथा गंभीर रूप से जख्मी लहूलुहान बालिका को उपचार के लिए कुरई अस्पताल लेकर पहुंचे।

बुआ को आया चक्कर – कुरई अस्पताल में गंभीर रूप से जख्मी बालिका को जब श्रद्धा की बुआ ने लहूलुहान हालत में देखा तो उसे दस्त आ गया और वह चक्कर खाकर अस्पताल में ही गिर गई।

मछली चिकन के टुकड़े खाते हैं कुत्ते – ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास के नाले के पास कुछ लोग मछली चिकन मांस की बिक्री करते हैं तथा मांस के टुकड़े वही फेंक देते हैं जिसे गांव के आवारा कुत्ते खाते हैं। कुत्ते के मुंह में मांस का स्वाद लग जाने के बाद ग्रामीणों द्वारा बताई गई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुत्ते काफी हिंसक हो गए हैं। इस मामले की शिकायत पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों से की गई थी लेकिन इस और किसी ने ध्यान नहीं दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी गांव के कुछ बच्चों को कुत्तों ने काट लिया था।

इनका कहना है

कुत्तों के काटने से बालिका गंभीर रूप से जख्मी हुई है। शरीर पर गहरे जख्म आ गए हैं तथा शरीर की चमड़ी पलट गई है। प्लास्टिक सर्जरी भी करना पड़ सकता है। प्राथमिक उपचार करके बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने उपचार के लिए पालिका को नागपुर अस्पताल ले गए।

डॉ अभिषेक रैकवार, बीएमओ कुरई

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *