केवलारी। मध्य प्रदेश नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के आव्हान विकास खंड स्तरीय नर्सिंग ऑफिसर केवलारी द्वारा अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर मध्यप्रदेश शासन भोपाल के नाम से एसडीएम एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सिविल अस्पताल केवलारी को एक ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में लेख किया गया है कि विगत वर्षों से हम अपनी मांगों को लेकर लगातार शासन से निवेदन करते चले आ रहे हैं, परंतु आज दिनांक तक हमारी मांगों को पूरी नहीं किया गया है, समस्त नर्सिंग ऑफिसर चेतावनी दी है कि शीघ्र हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगामी 10 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में चले जाएंगे।
ज्ञापन सौंपते समय नर्सिंग ऑफिसर ओम कुमारी उइके, संगीता राय, मेरिन राम, संतकुमारी भलावी, ललिता करवंदे, रुपाली शेंडे, सोनम तिवारी, पार्वती नागवंशी, इशरत बानो अंसारी, सरोज टेम्ब्ररे, संगीता यादव, मोनिका देशमुख सहित महिमा यादव उपस्थित थी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।