सिवनी। पिछले कुछ सालों से हार्ट अटैक से होने वाली मौतों की संख्या में काफी वृद्धि देखी जा रही है। पड़ोसी जिला छिंदवाड़ा में शुक्रवार सुबह 38 साल के शख्स को कार ड्राइव करते समय अटैक आ गया। इसके कुछ सेकंड बाद उनकी मौत हो गई।
सत्यम शिवम कॉलोनी छिंदवाड़ा निवासी संदीप बत्रा सुबह 9 बजे अपनी बेटी को कार से स्कूल छोड़ने गए थे। घर लौटते समय उन्होंने लालबाग के पास रास्ते में खड़ी एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर होते ही कार के एयर बैग भी खुल गए। संदीप जैसे ही कार से बाहर आए अचानक गिर पड़े। वहां मौजूद लोग उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए, जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।