पूर्व संध्या में एक शाम गुरुवर के नाम मे हुए विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम , एवं सम्मान समारोह
सिवनी/केवलारी। गायत्री शक्तिपीठ सिवनी व केवलारी में गुरु पूर्णिमा मनाई गई।


सिवनी मुख्य ट्रस्टी व्यवस्थापक सुंदरलाल बघेल ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे से हवन, पांच कुंडी यज्ञ संपन्न हुआ। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के संस्कार कराए गए। अन्नप्रासन, गुरुदीक्षा, मुण्डन, विद्याआरम्भ आदि संस्कार कार्यक्रम कराए गए।








केवलारी में इस अवसर पर एक शाम गुरुवर के नाम गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में बनाया , जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गुरु महत्व एवं प्रयोग द्वारा आध्यात्मिक समझने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दूसरे दिन गुरु पूर्णिमा पर्व 3 जुलाई को प्रातः 10:00 बजे से पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन एवं विविध संस्कार किया गया एवं गुरु पूर्णिमा को सभी परिजनों के साथ गुरु की महिमा श्री सह प्रबंध ट्रस्टी एवं मुख्य वक्ता यज्ञ संचालक एस आर राहंगडाले एवं अमरचंद साहू, द्वारा यज्ञ संपन्न कराया गया। साथ ही बहन प्रतिभा चंद्रवंशी के द्वारा सुंदर-सुंदर प्रज्ञा गीत ने सभी का मन मोह लिया । विभिन्न संस्कार – पुंसवन संस्कार , नामकरण संस्कार , विद्यारंभ संस्कार , अन्नप्राशन संस्कार एवं गुरु दीक्षा संस्कार में स्थानीय एवं आसपास के ग्रामों से आए हुए परिजनों ने संस्कार कराएं । अंत में आरती के बाद प्रसाद एवं आशीर्वचन संस्कारित भाइयों बहनों एवं बच्चों, को सभी के द्वारा अक्षत पुष्प से स्वस्तिवाचन करते हुए आशीष दिया गया। इसके बाद सभी परिजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया, आज के इस आयोजन में लगभग 150 भाई बहनों की उपस्थिति रही,
इसके पश्चात 3:00 बजे से वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत शांतिकुंज के मार्गदर्शन में एवं मुख्यप्रबन्ध ट्रस्टी सुरेंद्र साहू ( छोटू साहू ) के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। वृक्ष कावड़ यात्रा निकालकर 24 पौधों का रोपण वसुंधरा कॉलोनी में किया गया, सभी मातृशक्ति बहनों ने वृक्ष कांवड़ को धारण किया एवं हम बदलेंगे – युग बदलेगा, हम सुधरेंगे – युग सुधरेगा , के नारों के साथ पूरे वातावरण को गुंजायमान करते हुए 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर वृक्षारोपण स्थल पर पहुंचे, जहां पर विधि विधान से पूजन करते हुए सभी ने माटी के कर्ज चुकाने के उद्देश्य से मां धरती का पूजन किया और सभी ने माटी का तिलक कर – चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है हर बाला सीता की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है को चरितार्थ करते हुए तिलक किया और बाल संस्कार शाला के बच्चों ने भरपूर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वसुंधरा कॉलोनी से भी सभी भाई बहनों ने इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,और आने वाले 3 वर्षों तक उनका संरक्षण करने का भी संकल्प लिया सभी को केले का प्रसाद वितरण कर वृक्षारोपण की रक्षा के लिए संदेश दिया गया। धन्यवाद ।
इस अवसर पर वरिष्ठ ट्रस्टी अमर चंद साहू , प्रकाश ठाकरे, शिवशरण पाठक, बी एस बुंदेला, चिम्मन लाल वरकड़े , संदीप राय, पुरुषोत्तम साहू, जितेंद्र क्षीरसागर, गजेंद्र पटले, प्रफुल बुंदेला, दीपक बघेल, श्याम डेहरिया, दीपक डेहरिया, श्रीकांत साहू, मन्नू लाल चंद्रवंशी, सुक्कन चंदेल, विजय पटैया (भोजन प्रभारी , ) बाल टीम – सौरभ पटले, लिखेंद्र पटले, महिमा लखेरा, प्रज्ञा यादव, यशी बर्मन , छवि चौधरी, दिशा राय, ध्वज राय, दुर्गेश राहंगडाले, विनोद बर्मन ब्लॉक समन्वयक, अभिलाषा चंद्रवंशी, दीपिका दुबे, गोलू, आरुषि, रुचि साहू , चंद्रभान चंद्रवंशी, ( मुख्य यजमान, ) संस्कार एवं गुरुदीक्षा – श्री संजय पटले, श्रीमति आशा पटले , कु यशस्वी पटले, दिव्यम , वैदिक साहू, रामदयाल डेहरिया, श्रीमति विनीता साहू, श्रीमति संगीता राहंगडाले, श्रीमती कुसुम लता साहू बहन, पुरुषोत्तम साहू, गजेंद्र गुप्ता, श्रीमती भारती पटले श्रीमती एकता बर्मन, श्रीमती केसर चौधरी, श्रीमती ललिता पटैया, श्रीमती बुंदेला, श्रीमती अंजली राय, श्रीमति लक्ष्मी चोरे, श्रीमति अर्चना झारिया, श्रीमती सुनीता पटले, श्रीमति नीतू साहू, विनोद आदि उपस्थित थे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।