क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

100 डायल व 181 में बिना वजह फोन लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सिवनी। विगत एक माह से मोबाइल नंबर 7804088483 के धारक के द्वारा 100 डायल व 181 में फोन लगाकर झूठी सूचना जैसे एक्ससीडें में दो तीन लोगों के मर जाने, मर्डर हो जाने, जैसी गंभीर अपराधों की झूटी सूचना देकर अनावश्यक ही परेशान करता था ।

दिनांक 9/05/23 से आज दिनांक 26/06/23 तक FRV 01कोतवाली,02 डूंडा सिवनी एवं 03 बँडोल में 29 इवेंट कॉलर सुनील साहू पिता सुक्कू लाल साहू उम्र 25 साल निवासी भोंगाखेड़ा थाना बंडोल द्वारा बनाये गए जो पूरी तरह फर्जी थे।

कॉलर से बात करने पर कॉलर सही जानकारी नहीं देता था और अन्य अन्य स्थान के नाम से इवेंट कॉलर के द्वारा बनाए जाते थे जिसमें कॉलर का नाम भी परिवर्तित रहता था जिसे FRV स्टाफ द्वारा कॉलर के फोन नंबर 7804088483 पर फोन कर कॉलर से जानकारी लेने पर कॉलर के द्वारा FRV स्टॉफ से गलत तरीके से बात करता था एवं स्टाफ से गाली गलौज करता था।

बंडोल पुलिस काफी दिनों से अपने गोपनीय सूचना तंत्र के माध्यम से उक्त आरोपी की तलाश में थी ।आज दिनांक 26/06/2023 को पुनः FRV 03 बंडोल को इवेंट प्राप्त हुआ जिसमें FRV स्टॉप आर.645 दीपेश रघुवंशी द्वारा थाना प्रभारी सर क़ो इवेंट के संबंध में बताया गया जिसमें थाना प्रभारी बंडोल उनि. दिलीप पंचेश्वर द्वारा प्र.आर. 767 बृजेंद्र लोखंडे को साथ भेजा गया।

ग्राम भोंगाखेड़ा में बड़ी मशक्कत से सुनील साहू की तलाश की गई जो काफी शोर शराबा कर रहा जिसे थाना लाया गया मुलाहिजा करा कर धारा 151 जा फ़ौ के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । जेल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल किया गया है ।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *