सिवनी। एकल अभियान संभाग महाकोशल भाग सतपुड़ा के अंचल सिवनी के संच गणेशगंज के विद्यालय ग्राम केकड़ा मैं हुआ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिसमे संच समिति से और ग्राम समिति से ग्राम प्रमुख राजेश सोनी सत्संग प्रमुख योगेश झारिया और ग्राम के विभिन्न नागरिकों ने बढ़चढ़ कर योग कार्यक्रम मैं हिस्सा लिया।
जिसमे संच प्रमुख चंद्रकुमार चौकसे संच केंद्र गणेशगंज और संच व्यास राजेंद्र चीचले की उपस्थिति रही और गणेशगंज संच के सभी आचार्य भाई बहनों की गरिमामई उपस्थिति रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।