गरीब निर्धन, दिव्यांगों की सेवा ही है नारायण सेवा

सिवनी। ग्राम पंचायत सिलादेही विकासखंड सिवनी में दुबे तिवारी परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आज समापन दिवस पंडित दीपक भार्गव कुंडा निवासी जिला छिंदवाड़ा के महाराज जी के द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ 25 मई 2023 से 1 जून 2023 तक ग्राम सिलादेही मैं ब्राह्मण परिवार के द्वारा बाल गोपाल मधुसूदन देवकीनंदन के सुपुत्र की गौरव गाथा का का ग्राम शीला देवी बडवानी एवं सनी मंदिर टेकरी के ग्राम वासियों द्वारा भगवान नारायण की सोलह कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला विवाह लीला और अंत में श्रीमद्भागवत महापुराण में गीता पाठ की लीला से किस प्रकार भगवान श्री कृष्ण ने पांडवों को विजयश्री प्रदान की इस कलिकाल में कम से कम प्रत्येक मनुष्य को एक महापुराण का आयोजन अपने जीवन काल में अवश्य ही करना चाहिए।

जिससे अंत समय में मृत्यु देवी उन्हें ज्यादा सताती नहीं है। भगवान नारायण उन्हें अपने साथ भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के धाम श्रीराम बैकुंठ में निवास कराते हैं।

भगवान श्री की अनेक नटखट लीलाओं के साथ भगवान का जन्म गोवर्धन लीला श्री रुक्मणी गिरधर विवाह एवं भगवान ने किस तरह कल इत्यादि राक्षसों का वध कर इस धरती माता को राक्षसों से मुक्त करवाया मनुष्य को चाहिए कि समाज में आपसी सामंजस बनाकर अपने परिवारजनों का हमेशा सुख दुख में साथ देकर यथाशक्ति सहयोग करना चाहिए।

गरीब निर्धन, दिव्यांगों की सेवा ही नारायण सेवा है। कथा श्रवण कर मनुष्यों का उद्धार इस प्रकार हो जाता है जैसे 1 मीन पानी में रहकर यदि उसे कुछ पलों के लिए पानी से पृथक कर दिया जाए तो वह तड़पने लगती है उसी प्रकार श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने वाले मनुष्यों का भाव पार हो जाता है कथा श्रवण अनेक दूरदराज लोगों संवाददाता पंडित दिनेश द्वारका प्रसाद दुबे पंडित छोटू भगवान महाराज एवं अनेक जनता जनार्दन गांव के गणमान्य नागरिकों के द्वारा भगवान नारायण की बालस्वरूप भगवान बालमुकुंद जी की आरती प्रसाद एवं 1 जून 2023 दिन गुरुवार को हवन पूजन एवं विशाल भंडारे का आयोजन ब्राह्मण परिवार के द्वारा कराया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर भगवान का प्रसाद पाकर ग्रामवासियों एवं सिवनी जिला की जनता ने अपना अहम समय देकर इस ज्ञान रूपी गंगा में गोते लगाए।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *