सिवनी। पुलिस सिवनी पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह से चोरी हुई 06 कार समेत 02 मोटर साईकिल बरामद 32,75,000/- रुपये का मशरुका बरामद
दिनांक 10/05/2023 की दरम्यानी रात्रि को सिवनी शहर के हड्डी गोदाम निवासी मोह. सलमान पिता निजामुद्दीन खान थाना कोतवाली में अपनी मारूति जेन कार क्र. MP20FA4156 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध अप क्र 451/2023 धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त सूचना की प्राप्ती पर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा एसडीओपी सिवनी श्री पुरुषोत्त्म मरावी एवं थाना प्रभारी कोतवाली को अज्ञात चोरों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।
थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के प्रयास प्रारंभ किये गए। पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर चोरी हुई कार को जिला पलवल (हरियाणा) के मुंडकरी से 01 संदिग्ध आरोपी के पास से बरामद किया गया। कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सिवनी लाकर सख्ती से पूछताछ की गई।
आरोपी से पूछताछ के दौरान एक कार चोर गिरोह का सदस्य होना बताया गया जिसके तार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र से जुड़े होने के साक्ष्य प्राप्त हुए। उक्त आरोपी हरप्रीत सिंह द्वारा अपने साथियों गुरजेन्टसिंह, गुरुमीत सिंह एवं महिला साथी जसविन्दर के साथ मिलकर सिवनी के हड्डी गोदाम से उक्त मारुती कार चोरी करना बताया गया। जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त उक्त आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर कुल 09 कार एवं 03 मोटर साईकिल एवं 01 वाटर कूलर चोरी करना स्वीकार किया गया। जिनमें सिवनी के कुरई खवासा से 01 होंडा कार, नागपुर कामठी से 01 अटिंगा कार, वर्धा के जाम से 01 बोलेरो, नरसिंहपुर से 01 टवेरा, पंजाब के नाभा से 02 टवेरा कार, तेलंगाना के आदिलाबाद से 02 टवेरा एवं नागपुर हाईवे रोड के ढाबे से 01 स्पेलेन्डर बाईक, बुट्टीबोरी के पास रुई गांव से 01 केटीएम स्पोर्ट बाईक एवं 01 स्पेलेन्डर बाईक, सिवनी के गोपालगंज से 01 वाटरकूलर चोरी करना बताया एवं एक राज्य से चोरी की गई गाड़ियों को दूसरे में बेचना बताया। जिसमें से 02 टवेरा कार सिवनी निवासी वसीम खान को बेचना बताया गया, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – गुरजेन्ट सिंह पिता जीतसिंह उम्र 34 साल निवासी गुदईया थाना नाभा जिला पटयाल पंजाब 2. गुरुमीत सिंह पिता गुलमेल सिंह नायक उम्र 41 साल निवासी थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा 3. हरप्रीत सिंह पिता हरदेव सिंह उम्र 19 साल निवासी अलवर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब 4. जसविन्दर कौर पति हरदेव सिंह उम्र 40 साल अलवर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब 5. वसीम पिता नसीम खान उम्र 24 साल निवासी मंगली पेठ सिवनी। (चोरी की कार का खरीरदार)
जप्त की गई चोरी की कार एवं मोटर साईकिल का विवरण :- मारुती जेन कार क्र MP20FA4156 कीमत 60,000/- रुपये। होंडा मोबिलियों कार क्र MH40AC8504 कीमत 7,00,000/- रुपये। मारुती अर्टिगा कार क्र MH40CH4554 कीमत 12,00,000/- रुपये। महिन्द्रा बोलेरो कार क्र MH29Y5550 कीमत 5,00,000/- रुपये। टवेरा कार क्र PB11 – 8368 कीमत 3,50,000/- रुपये। टवेरा कार क्र PB11BF9265 कीमत 3,50,000/- रुपये। स्पेलेन्डर बाईक क्र PB11DB2694 कीमत 50,000/- रुपये., 01 स्पेलेन्डर बाईक कीमत 50,000/- रुपये। 01 वाटर कूलर कीमत 15,000/- रुपये। कुल मशरुका : – 32,75,000/- रुपये (बत्तीस लाख पचहत्तर हजार रुपये) ।
सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली निरी महादेव नागोतिया, कार्य. सउनि देवेन्द्र जैसवाल, प्रआर बालमुकुन्द बघेल, श्यामसुंदर तिवारी, आर नितेश राजपूत, अजय बघेल, महेन्द्र पटेल, विशाल भांगरे, प्रशांत गजभिये, गौरीशंकर राणा, अंकित देशमुख, अमित रघुवंशी, मआर साक्षी, नीतू एवं अनीता का योगदान रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।