सिवनी। घंसौर जनपद में संदीप उपाध्याय की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर मूल विभाग को वापिस किया गया जिसका आदेश क्रमांक 135 दिनक 3 मई 2023 है। वही सबसे सीनियर बीएसी देवी सेन को दरकिनार कर जूनियर बीएसी भलावी को घंसौर बीआरसी का प्रभार नियम विरुद्ध डी पी सी सिवनी देकर वरिष्ठ का ध्यान नही रखा गया जिससे सिवनी डी पी सी की कार्यप्रणाली संदेहपूर्ण नजर आ रही है।
पूर्व में पार्थ जैसवाल जिला सी ई ओ बी आर सी मनीष मिश्रा के स्वस्थ खराब के चलते बी आर सी से वापस स्कूल मूल विभाग किया गया था। पार्थ जैसवाल जी डी पी सी गोपाल बघेल के द्वारा तब घंसौर के कुशल बरकर सीनियर वरिष्ठ बी ए सी देवी सेन को बी आर सी घंसौर का प्रभार दिया गया था और वर्तमान में जूनियर को दिया जाना जांच का विषय है।
वही इसी प्रकार की लापरवाही से सरकारी स्कूलों की निरंतर साख गिर रही है। जिसका उदाहरण पांचवी और आठवी के परीक्षा परिणाम है और जिला 27 नंबर में है, वही घंसौर जनपद के ग्रामीणों की मांग है। वरिष्ठता का ध्यान रखा जावे और तत्काल देवी सेन को नए बी आर सी भारती तक बी आर सी घंसौर का प्रभार दिया जावे कि मांग है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।