गुरुवार सुबह पहुंचे कलेक्टर, दूसरे नाले का किया निरीक्षण अब यहां का हटेगा अतिक्रमण

सिवनी। कलेक्टर की गाड़ी पहुंचते ही सुबह यहां पर हड़कंप मच गया। नगर पालिका प्रशासन और नगर पालिका के सफाई कर्मचारी भी सुबह-सुबह मौके पर पहुंचे। वर्षों से शहर के अनेक नालो के ऊपर लोगों ने अपने कब्जा जमा रखा है। नए कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने हाल ही में बस स्टैंड-दलसागर तालाब के पास नाले के ऊपर वर्षों से काबिज दुकाने, लॉज, होटल, घर के अतिक्रमण को तोड़ने, वहां बुलडोजर चलाने के बाद आज गुरुवार को सुबह कलेक्टर फुटकर सब्जी मंडी शंकर मढ़िया से थोड़ा आगे पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य मार्ग से लगे नाले के ऊपर लंबे समय से कब्जाधारियों द्वारा बनाई गई दुकानों का निरीक्षण किया।

सम्भवतः अब यह माना जा रहा है कि बस स्टैंड के आसपास जिस तरीके से कलेक्टर ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करवाकर नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इसी प्रकार की कार्यवाही अब यहां देखने को मिल सकती है।

गौरतलब है कि शहर के अधिकांश मुख्य बड़े नालों के ऊपर अनेक दुकानदारों ने अपनी दुकान बनाकर व्यापक रूप से अतिक्रमण कर रखा है, जिसके कारण नाले की समुचित साफ-सफाई नहीं हो पाती और यही कारण है कि बारिश के दिनों में बारिश का पानी नालों से आगे ठीक तरीके से नहीं बह पाता है। जिसके चलते बुधवारी बाजार, शुक्रवारी, बस स्टैंड, शंकर मढिया, फुटकर सब्जी दुकान समेत अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। जिससे वाहन चालकों नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। वर्तमान में नाले के ऊपर अतिक्रमण हटाए जाने से नागरिकों में हर्ष भी व्याप्त है इसके साथ ही शहर के अंदर के मार्गों से बसों के परिवहन पर रोक लगाने से भी सड़कों पर होने वाले जाम से निजात मिला है, वही अन्य वाहन चालकों को भी इससे सुविधाएं हो रही हैं।

इन नालों पर भी ध्यान देने मांग – अकबर वार्ड में एकता कॉलोनी का नाला एवं ईश्वर नगर इंद्र हंस नगर का नाला, बाहुबली चौक में नाला गायब ही हो गया है। नागरिको ने इसकी जांच कलेक्टर से करवाने एवं अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *