जिले में नया अखबार के विमोचन पर पहुंचे विधायक दिनेश राय

सिवनी। पत्रकारिता राष्ट्र का चौथा स्तंभ है और समाचार पत्रों के माध्यम से ही हमें लोगों की समस्या का ज्ञान होता है जिसे निराकरण करने के लिए हम प्रयास करते है, पत्रकारिता के क्षेत्र में संघर्ष और मेहनत की आवश्यकता होती है जैसे शिक्षा विभाग शिक्षा का काम करता है, वन विभाग सिर्फ वनों से कार्य करता है लेकिन पत्रकारिता से हर विभाग जुड़ा होता है चाहे पुलिस हो या प्रशासन सभी के बीच सेतु का काम पत्रकारिता करती है, बारापत्थर स्थित कृष्णम गार्डन में साप्ताहिक अखबार नायक दर्पण के विमोचन अवसर पर विधायक दिनेश राय ने व्यक्त किये अपने विचार

पत्रकारों ने अपनी यह यात्रा जारी रही और पत्र निष्पक्ष और निर्भीक हो,,,

श्री राय ने कहा कि कोविड जैसे महामारी में लोगों को नवजीवन देने का प्रयास किया। नगर में लगभग 300 से अधिक अखबार पत्रों का पंजीयन है लेकिन कुछ अखबार को छोड़कर शेष ही प्रकाशित हो पाते है समाचार पत्र में नायक दर्पण एक ऐसा शब्द है जो लोगों को आईना दिखाता है समाचार पत्र निष्पक्ष और निर्भीक हो ।

मैने हमेशा हटकर ही राजनीति की है मेरे लिए पद से ज्यादा महत्वपूर्ण लोगों की सेवा है श्री राय ने बताया कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष है जैसे मै अपने परिवार के बीच संघर्ष करता रहा हॅू इसी तरह व्यक्ति के जीवन में भी संघर्ष जुड़ा रहा है । कार्यक्रम संचालन कर रहे संजू जैन ने कहा कि राष्ट्र में तीसरे स्तंभ के बाद चौथा स्तंभ पत्रकारिता को माना जाता है और इसे गरिमा भी प्रदान की गई है। आयोजन में संवाद दुत के संपादक सतीश मिश्रा ने भी अपने विचार रखा गया नायक दर्पण के संपादक नरेन्द्र सोनी ने विमोचन पर उपस्थित सिवनी विधायक प्रेस क्लब एवं समस्त पत्रकार साथी एवं गणमान्य का आभार करते हुए धन्यवाद दिया उपस्थित रहे , अयोध्या विश्वकर्मा,,विनोद सोनी ,, सतीश मिश्रा,,राकेश नागफासे महेन्द्र बघेल, विनोद दुबे, संजू क्रिडिया, हरिओम सोनी, चेतन गांधी मुकेश सेन संतोष श्रीवास् ,, सुनील बंदेवार,, संजय अजित मनोज बार्ली अमित नामदेव,, अयूब खान विशनू रजक,, गुड्डू साहू मित्र गण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या विश्वकर्मा ने की।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *