आप भी दे सकते हैं, सुयश – 9424629494
सिवनी। स्थानीय डी पी सी रोल मॉडल एक्सीलेंस स्कूल ड्रीम लैंड सिटी सिवनी के सी बी एस ई के आज घोषित कक्षा 12वीं एवं 10वी के परीक्षा परिणाम में ,कक्षा 12वीं के कृष्णा गहलोद ने 94•2% अर्जित किए।
ज्ञातव्य हो कि कृष्णा ने JEE(Mains) में 99•924%(Percentile) अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है। कृष्णा अभी एडवांस की तैयारी कर रहे हैं। आज ही घोषित कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम में संस्था के अराध्य चतुर्वेदी ने भी 94•2%अंक अर्जित कर जिले को गौरवान्वित किया है। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, प्राचार्य, माता-पिता एवं संस्था को दिया है। छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के चेयरमैन डॉ के के चतुर्वेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।