Breaking
12 Nov 2025, Wed

अतिक्रमण कार्यों से कृषि कार्य रुका पीड़ित ने,,,

सिवनी। घर के पीछे कुछ अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा शासकीय भूमि पर जो कि आने जाने का रास्ता है उस पर बेतहाशा कब्जा कर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस के संबंध पीड़ित कृष्ण कुमार चौकसे ग्राम केकड़ा तहसील छपारा निवासी ने कई बार लिखित शिकायत की लेकिन समस्या का कोई निराकरण नही हुआ। पीड़ित ने बताया कि 9 माह पूर्व मेरे द्वारा नायब तहसीलदार छपारा को सूचित किया गया था जिस पर प्रकरण क्रमांक 0015/अ-68/2020-2021 दिनांक23/11/2020 को अतिक्रमण हटाने एवं बेदखली के नोटिस दिए गए थे जिसे 3 माह से भी अधिक का समय हो चुका है। लेकिन प्रशासन के आदेश को दरकिनार करते हुए अतिक्रमणकर्ताओं के द्वारा निर्माण कार्य लगातार जारी है। पीड़ित ने बताया कि मेरे द्वारा तहसील कार्यालय में एवं एसडीएम कार्यालय लखनादौन में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कठोर कार्रवाई नहीं की है। इस मार्ग से मेरी खेती के समस्त कार्य जैसे अनाज ढुलाई आदि कार्य किए जाते हैं। जो कि एक आम शासकीय मार्ग है, जिसे अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवरुद्ध दिया गया है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी की गई है जिसमें अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *