Breaking
12 Nov 2025, Wed

हाइवे पर सक्रिय डीजल चोर गिरोह गिरफ्तार कार व,,,

सिवनी। जिला मुख्यालय स्थित भारत क्षेत्र में 1111 क्षेत्र में चोरों द्वारा है दुकानों की स्वेटर में लगे ताले तोड़ चोरी किए जाने के आरोपी फिलहाल पकड़ाए नहीं है वहीं लखनवाड़ा क्षेत्र में हुई डीजल चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त में आये हैं। लखनवाड़ा में प्रार्थी योगेन्द्र यादव ने आकर सूचना दी कि एनएच हाईवे पर स्थित ग्राम नंदौरा के समीप दिनांक 27-28 फरवरी 2021 की दरम्यान रात्रि में स्विफ्ट कार से आये कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी को बंधक बनाकर उसके ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी किया गया।

उक्त सूचना पर थाना लखनवाड़ा में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. 74/2021 धारा 392, 411, 285 भादवे का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी लखनवाड़ा द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अज्ञात आरोपियों की पतारसी के प्रयास प्रारंभ किये गये। विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर संदेही विक्की ठाकुर निवासी सिल्लोर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ करने पर संदेही द्वारा अपने साथियों निक्की नंदा, नीरज सोनी एवं राजेश नंदा के साथ मिलकर ग्राम नंदौरा व धूमा में डीजल चोरी करना स्वीकार किया गया तथा चुराये गये डीजल को सिल्लौर निवासी बंटी उर्फ तीरथ सिंह चौहान को बेचा गया। पुलिस टीम द्वारा बंटी उर्फ तीरथसिंह चौहान के कब्जे से प्लास्टिक के ड्रमों में भरा 2000 लीटर चोरी का डीजल जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में विक्की ठाकुर (किरार) निवासी सिल्लौर थाना कुरई, बंटी उर्फ तीरथ सिंह चौहान निवासी सिल्लौर थाना कुरई, राजेश नंदा निवासी सुन्हेरा थाना केवलारी। 2000 लीटर डीजल कीमत 02 लाख रुपये, लूट में प्रयुक्त 01 स्विफ्ट कार कीमत 06 लाख रुपये।

कुल मशरुका – 8,00,000/-रुपये (आठ लाख रुपये)। इस कार्य में थाना प्रभारी निरी जी.एस उईके, उनि प्रसन्न शर्मा, सउनि सतेन्द्र उपाध्याय, सउनि, जमुना जावरे, आर योगेन्द्र चौहान, आर राजेश मात्रे, आर सुरेन्द्र तिवारी, आर मतीन खान, आर मनोज सुर्यवंशी, आर मनोज पाल, आर अरुण झरे, आर चंचलेश का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *