सिवनी। क्रेशर के जेसीबी आपरेटर से मिलकर गिट्टी चोरी करते ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार, थाना बंडोल मे दिनाँक 01.05.2023 को आशीष पिता रविन्द्र सिंह राजपूत उम्र 42 साल निवासी ग्राम चंदोरी कला थाना बंडोल ने थाना मे रिपोर्ट किया कि उसके स्वामित्व की स्टोन क्रेशर बालाजी मिनरल्स ग्राम अलोनिया मे है जिसमे जेसीबी आपरेटर दिलीप परते निवासी ग्राम खेरी चोकी पलारी का रहता है। क्रेशर मे देख रेख करता है, क्रेशर मे कई दिनो से गिट्टी कम हो रही थी।
शंका के आधार पर दिनाँक 01.05.2023 को रात को यह करीब 08/30 बजे जब यह क्रेशर गया तो देखा कि एक लाल रंग का ट्रेक्टर मे गिट्टी भरी जा रही थी । गट्टी जेसीबी आपरेटर दिलीप परते भर रहा था, इसने क्रेशर से थोडी दूर खडे होकर ट्राली भरने का इंतेजार किया और जब ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर लेकर जाने लगा तब रास्ते मे उसे रोका और चेक किया तो ट्राली मे रिप लगी हुई पाँच घन मीटर 20 एमएम गिट्टी भरी मिली चालक से रायल्टी पूछा तो उसने बताया कि दिलीप परते ने दो हजार रूपये मे उसे गिट्टी बेचा है व रायल्टी नही दिया। रिपोर्ट पर आरोपी ट्रेक्टर चालक व जेसीबी आपरेटर दिलीप परते का क्रत्य धारा 379,381 ता0हि0 4,21 खान एवं खनिज अधिनियम के तहत घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबध्द किया जाकर ट्रेक्टर चालक चन्द्रकुमार पिता रघुवीर उईके निवासी ग्राम अकलमा चोकी भीमगढ एवं जेसीबी आपरेटर दिलीप पिता भगवत परते निवासी खेरी चोकी पलारी को गिरफ्तार किया गया एवं नया ट्रेक्टर सोलीस कम्पनी का ट्राली मे गिट्टी भरी हुई सहित जप्त किया गया है।
जप्ती:- एक नया ट्रेक्टर सोलीस कम्पनी का ट्राली सहित 20 एमएम गिट्टी भरी हुई कीमती 10,00,000 रूपये गिरफ्तार आरोपी:- (1) चन्द्रकुमार पिता रघुवीर उईके उम्र 29 साल निवासी ग्राम अकलमा चोकी भीमगढ (2) दिलीप पिता भगवत परते उम्र 26 साल निवासी ग्राम खेरी चोकी पलारी
सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर, सउनि बी. एस. प्रजापति आर. सतीश पाल, राजेश सरयाम, राकेश मार्को, अभय उईके का रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।