सिवनी। प्रतिवर्षानुसार छिंदवाड़ा चौक स्थित श्री गणेश जी का स्थापना दिवस पटोत्सव समारोह माह फाल्गुन कृष्णपक्ष नवमी तिथि के दुर्लग योग के साथ रविवार 7 मार्च 2021 को पटोत्सव समारोह आयोजित किया जा रहा है। मंदिर पुजारी हरि कुमार तिवारी ने सभी भक्तजनों से कहा है कि वे इस आयोजन में पधारकर विश्वशांति प्राकृतिक आपदाओं के निराकरण एवं सभी प्रकार के संकटों से निवारण हेतु स्थापना दिवस के पावन अवसर पर सामूहिक पूर्जन अर्चन कर पुण्य लाम अर्जित करें । रविवार 7 मार्च को प्रात 7 से 8.30 तक भगवन श्रीगणेश जी का आकर्षक अंगार एवं आरती, प्रातः 9 बजे से 10 बजे तक समी भक्तगणो द्वारा सामूहिक जाप, दोपहर बजे से श्री गणेश जी को छप्पन 58 प्रकार के व्यंजनों से महाभोग आरती, दोपहर 3 बजे से हवन पूजन, संध्या 6 बजे से दीपदान, रात्रि 8 बजे से श्री गणेश जी की महाआरती। महाआरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।