https://youtu.be/fPvRLPgAF-8
सिवनी। कहते हैं प्रतिभा और लगन हो तो अवसर प्रदान होते हैं और जब अवसर मिलता है तो कामयाबी के रास्ते खुलने लगते हैं। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल में सिवनी शहर से 12 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव गोपालगंज के रहने वाले 25 वर्षीय प्रतिभाशाली ऑलराउंडर क्रिकेटर अरशद खान को पहला आईपीएल मैच दो अप्रैल को मुंबई इंडियन की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ खेलने का अवसर प्रदान हुआ। इसे लेकर नगरवासियों में काफी उत्साह देखने को मिला।
अरशद खान ने बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 15 रन बनाए जिसमें 1 गगनचुंबी छक्का भी लगाया साथ ही गेंदबाजी के दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस का विकेट लेकर चयनकर्ताओं को आकर्षित किया। हालांकि इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।
बता दें कि अरशद खान का चयन मुंबई इंडियंस में आईपीएल के पिछले सीजन में भी हुआ था लेकिन चोटिल हो जाने पर उन्हें पिछले साल मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। अरशद खान रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हैं।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।