नग्न मिला था शव, पुलिस ने 24 घंटे में किया अंधेकत्ल का पर्दाफाश

सिवनी। ग्राम बम्होडी कोनियापार रोड कुडीघाट के पास मे नग्न अवस्था मे एक व्यक्ति पड़ा है जिसके सिर से चोट है। खून निकल रहा है। उक्त अंधी हत्या कांड का पर्दाफाश कोतवाली पुलिस ने कर लिया है।

थाना प्रभारी कोतवाली एम.डी. नागोतिया को ग्राम बम्होडी में अजय विश्वकर्मा निवासी भगवत नगर सिवनी की लाश पड़े होने की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसडीओपी सिवनी श्रीमति पारूल शर्मा एवं थाना प्रभारी कोतवाली सिवनी द्वारा तत्काल फारसिक टीम एवं डॉग स्काट, फिंगरप्रिंट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर भौतिक साक्ष्य एवं घटना स्थल निरीक्षण उपरात मर्ग जांच पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना पाये जाने पर अपराध क्र 271 / 23 धारा 302: ताहि का कायम कर विवेचना के दौरान आये साक्ष्यों के आधार पर आरोपी श्यामराव शिन्धे एवं एक अपचारी बालक को गिरप्तार किया गया। पतारसी के दौरान मुख्य आरोपी पवन डहेरिया को हिरासत में लिया गया। इस प्रकार कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के भीतर अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया।

घटना का विवरण – दिनांक 26/03/23 की रात करीबन 8 बजे सूचना मिली कि ग्राम बम्होडी कोनियापार रोड कुडीघाट के पास मे नग्न अवस्था मे एक व्यक्ति पड़ा है जिसके सिर से घोट है खून निकल रहा है एवं शव के पास ही एक मो.सा. क्र एमपी 22 एल 0369 पड़ी है कि सूचना थाना कोतवाली में प्राप्त होने पर स्पेन्डर मोसा के वाहन मालिक का पता लगाकर मृतक के भाई नीलेश विश्वकर्मा निवासी बादलपार खुर्द से संपर्क कर उक्त अज्ञात शव की शिनाख्त नीलेश विश्वकर्मा के छोटे भाई अजय विश्वकर्मा के रूप में की जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302 ताहि का प्रकरण दर्ज कर दिवचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान नीलेश विश्वकर्मा के द्वारा बम्होडी निवासी पवन डहेरिया आटो वाले पर शंका जाहिर किये जाने पर बारिकी से तस्दीक उपरांत एवं आये साक्ष्यों के आधार पर संदही एक अपचारी बालक तथा श्याम राव सिंधे से हिकमातमली से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी पवन डहेरिया आटो वाले के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक सुनोयोजित तरीके से घटना को अंजाम देना बताये । जो तलाश पतारसी के दौरान मुख्य आरोपी पवन डहेरिया को भी अभिरक्षा मे लिया गया। आरोपियो ने पूछताछ के दौरान बताया कि करीबन दो साल से आरोपी पवन डहेरियो की नाबालिग लडकी को गलत नियत से परेशान करने की बात पर से घटना को अंजाम देना बताये ।

गिरतार आरोपी – श्याम राव सिंधे पिता स्व. मंगनराव सिंधे उम्र 42 साल निवासी गुरूनानक वार्ड, सिवनी, पवन डहेरिया पिता श्रीचंद डहेरिया उम्र 42 साल निवासी पटेली मोहल्ला बम्होडी सिवनी व एक अपचारी बालक।

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली महादेव नागोतिया, उनि सतीश उइके, प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, आर नीतेश राजपूत, महेन्द्र पटेल, आर अमित रघुवंशी, अभिषेक डहेरिया, शिवम बघेल रविन्द्र डहेरिया, आर राजकुमार साहू आर अंकित देशमुख आर इरफान खान मआर महिमा सिंह मआर नीतू धुर्वे, एफएसएल फिंगरप्रिंट एवं डॉग स्कॉट टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *