सिवनी। बंडोल थाना अंतर्गत अलोनिया नारायणगंज स्थित लक्ष्मी नारायण राइस मिल में दर्दनाक हादसा हुआ है। अंतर्गत अलोनिया नारायणगंज स्थित लक्ष्मी नारायण राइस मिल की दीवार ढहने से दो मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना आज सुबह 11 बजे घटित हुई। घटना की सूचना तत्काल बंडोल पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से रेस्क्यू कर दबे हुए 2 मजदूरों के शव को बाहर निकाला।
ग्राम बोरिया के राम भरोसे एवं गोविंद बंजारा की मृत्यु हो जाने से प्रशासन द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को संबल योजना तहत 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं तथा तात्कालीन रुप से 5-5 हजार रुपये की अंत्येष्टि सहायता प्रदान की गई हैं।
पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने इस दर्दनाक हादसे के बारे में बताया कि अलोनिया नारायणगंज स्टेट लक्ष्मीनारायण राइस मिल छह महीने से संचालित है। आज सुबह जब धान मिलींग का कार्य चल रहा था उसी दरमियान राइस मिल की दीवार मशीन सहित ढह गई ओर वहां मोजूद दो दर्जन मज़दूरों मे से दो मजदूर की दबकर मौत हो गई। मरने वाले मजदूरों मे गोविंद पिता फूल सिंह ओर रामभरोस पिता बेनिराम बताया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तकरीबन डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू करने के बाद शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने बताया कि गोविंद नामक मजदूर का शव तो जल्द ही मिल गया था लेकिन रामभरोस के मशीन ओर धान के बोरो को हटाने के लिये भारी मशक्कत करनी पड़ी। इस घटना पर पुलिस ने प्रथम द्रष्टया मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।