सिवनी। जिले की केवलारी विकासखंड में जहाँ कई वर्षो से न्यायालय कोर्ट स्वीकृत है पर चालू नही हुआ। जिससे जनता को काफी परेशानी हो रही है। जिसे देखते हुए डाक्टर अविनाश बसंत तिवारी ने भारत सरकार के ग्रह मंत्री अमित शाह और महामहिम राष्ट्रपति को निवेदन पत्र भेजकर केवलारी में न्यायाधीश की पदस्थापना कर कोर्ट चालू किया जावे।
जिसको भारत सरकार कानून और न्याय मंत्रालय विभाग दिल्ली अपर सचिव माननीय अमरजीत सारोआ ने रजिस्टर जनरल उच्च न्यायालय जबलपुर को पत्र लिख जिसका क्रमांक फाइल संख्या एन 17/2/2021 दिनाँक 13/1/2023 वही मध्यप्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग मंत्रालय के प्रमुख सचिव विनोद कुमार द्विवेदी के दीवार रजिस्टर जनरल उच्च न्यायालय जबलपुर को पत्र लिखा जिसका क्रमांक 1127/2023/21ब (1) है। इस प्रयास से न्यायालय केवलारी में चालू हो जायेगा जिससे जनता को समय पर न्याय मिलेगा और समय के साथ आर्थिक नुकसान से बचत होगी।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।