क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

देखें वीडियो : सरेआम रेलवे स्टेशन की टीवी में 3 मिनिट तक दिखा पॉर्न बीएफ फ़िल्म, शर्मिंदा हुए यात्री,,

किसी सार्वजनिक जगह पर लगे टीवी पर अचानक पॉर्न मूवी दिखने लग जाए तो क्या हो? बिहार के पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर10 पर ऐसा हुआ। यहां लोग रेल यात्रा के लिए प्लेटफॉर्म पहुंचे थे। अपने-अपने तरीके से टाइमपास कर रहे थे। कोई चाय की चुसकी ले रहा था तो कोई बुक स्टॉल पर किताबें खरीदने का नाटक कर रहा था। कुछ लोग वहां लगा टीवी देख रहे थे। अचानक उस पर अडल्ट वीडियो चलने लगा और हंगामा मच गया। कुछ ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो गया।

पटना के स्टेशन पर रविवार 19 मार्च की सुबह करीब 9:30 बजे. पटना जंक्शन के एक प्लेटफॉर्म पर अचानक वीडियो ऐड दिखाने वाली कई टीवी स्क्रीन्स पर एडल्ट वीडियो चलने लगा। ये दावा तो नहीं कर सकते कि वीडियो देख सबको शर्मिंदगी महसूस हुई, लेकिन रेलवे के लिए ये वाकया जरूर शर्मसार करने वाला रहा। उस वक्त प्लेटफॉर्म पर कई वयस्क यात्रियों के साथ नाबालिग और छोटे बच्चे, महिलाए भी मौजूद थी।

ख़बर के मुताबिक, वीडियो कुछ सेकंड के लिए नहीं, बल्कि लगभग 3 मिनट तक चला। बाद में पता चला कि कोई एजेंसी रेलवे स्टेशन की टीवी स्क्रीन्स पर विज्ञापन दिखाने का काम संभालती है। अब उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक यात्रियों ने आनन-फानन में पहले रेलवे पुलिस (GRP) से इसकी शिकायत की थी। लेकिन जब GRP ने एक्शन ले पाने में देरी की तो यात्रियों ने RPF (रेलवे सुरक्षा बल) से कहा. इसके बाद उस एजेंसी से संपर्क किया गया जो इन टीवी स्क्रीन्स पर ऐड चलाने का काम देखती है। एजेंसी के ऑपरेटर से फ़ौरन प्रसारण रोकने को कहा गया। जैसे-तैसे वीडियो चलना बंद हुआ। लेकिन तब तक वो 3 मिनट चल चुका था।

सूत्रों के मुताबिक़ जो ऐड एजेंसी स्टेशन पर ऐड दिखाने का काम संभालती है उसके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं रेलवे डिपार्टमेंट ने भी एजेंसी पर फाइन लगाकर उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है। रेलवे के साथ एजेंसी का जो ऐड दिखाने का कॉन्ट्रैक्ट था उसे ख़त्म कर दिया गया है।

हालांकि एडल्ट वीडियो कैसे प्ले हुआ, इसके पीछे किसी की गलती थी या शरारत, या फिर ये वायरस से ऐसा हुआ। ये फिलहाल साफ नहीं है। रेलवे मामले की जांच कर रहा है।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *