सिवनी। केवलारी की एक महिला और उसके पति ने पुलिस पर अनदेखी के आरोप लगाते हुए विगत दिवस सिवनी के अंबेडकर चौक में अनशन शुरु किया तो एसपी रामजी श्रीवास्तव ने केवलारी थाने के एएसआई एसके राय को जांच होने तक लाइन अटैच कर दिया। रविशंकर अहिरवार और उसकी पत्नी जमुना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनसे और उनके परिवार के मान सिंह, जयांशकर के साथ दो लोगों ने मारपीट की थी। केवलारी थाने के एएसआई एसके राय ने मारपीट करने वालों का साथ देते हुए उन्हें जबरन थाने बुलाया। थाने में उनके साथ पिटाई की गई। इस पर रविशंकर और उसकी पत्नी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी। उनके अनुसार पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि उनको प्रताड़ित किया गया। अनशन पर बैठे पति और पत्नी को समझाइश देने के लिए कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया और नायब तहसीलदार पूजा राणा पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई होगी। इसके बाद पति-पत्नी ने शनिवार को अनशन समाप्त कर दिया।
मृत बताकर करता रहा गुमराह
अरी पुलिस ने मारपीट के प्रकरण में काफी समय से फरार चल रहे एक आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया गया है। अरी थाना प्रभारी डीएस शरणागत ने बताया कि वर्ष 2015 में सजनवाड़ा निवासी जितेंद्र पिता रामसहाय मात्रे ( 33 ) के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया था। वह कोर्ट की पेशियों में हाजिर नहीं हो रहा था। कोई ने स्थाई वारंट जारी किया। जब उसे पकड़ने के लिए पुलिस जाती तो उसका चाचा शिवराम मात्रे पुलिस को गुमराह करता रहा कि कि जितेंद्र की मौत हो गई। ऐसी स्थिति में पुलिस को भी जितेंद्र के मृत होने के संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं मिल रही थी। कोर्ट में मृत्यप्रमाण पत्र की जरूरत को देखते हुए पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस बीच पुलिस को खबर मिली कि जितेंद्र गांव में आया हुआ है। पुलिस ने तत्काल गांव पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।