Breaking
15 Oct 2025, Wed

बंडोल पुलिस ने बोलेरो गाडी को पकडा, डीजल चोरी का सरगना हर्षितराज विश्वकर्मा नैनपुर गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री रामजी श्रीवास्तव द्वारा अवैध गतिविधियो के नियंत्रण व कार्यवाही हेतू सभी थाना को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय मे दिनाँक 15.03.23 की रात्री मे दौरान रात्री गस्त के एनएच 44 रोङ पर ग्राम राहीवाङा मे सूचना प्राप्त होने पर कि एक बोलेरो सफेद रंग की ट्रक के बाजू मे खङी है तथा 4-5 लोग ट्रक के डीजल टैंक से डीजल चुरा रहे है जो तत्काल रात्रि गस्त में लगे कर्मचारी प्रआ अमर उईके, आर सुधीर डहेरिया व 100 डायल में लगे आर राजेश सरेयाम व चालक दिनेश चंद्रवंशी के द्वारा मौके पर पहुँचकर देखा तो बोलेरो वाहन का चालक अपनी गाङी को चालू करके अपने साथियो को बैठाकर सिवनी की ओर भागने लगा।

बँडोल थाना के उक्‍त स्‍टाफ के द्वारा 100 डायल वाहन से जान जोखिम मे डालकर उक्त बोलेरो गाङी को पकङने पीछा किया गया, जो बोलेरो क्रमाँक MP-22-T-1030 घेराबंदी कर नेशनल हाईवे से लगे ग्राम बिहिरिया(नगझर) मे पकङा गया, जिसमे सवार चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये।

प्रार्थी ट्रक चालक इलाहाबाद निवासी समयलाल चौधरी की रिपोर्ट पर कि उसके 12 चका ट्रक क्रं. UP-70-FT-7860 का अगला टायर फटने से ट्रक को राहीवाङा दिघौरी गेट के सामने हाईवे किनारे खङा किया था उसी दौरान सुबह करीब 04/30 बजे बोलेरो क्र. MP-22-T-1030 मे आकर 4-5 चोरो ने उसके ट्रक के डीजल टैक से करीब 225 लीटर डीजल चुराया है तथा जान से मारने की धमकी दिये है रिपोर्ट पर अपराध क्र.127/23 धारा 379,506,34 ताहि. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर बोलेरो वाहन के मालिक मण्डला निवासी दिनेश सिगौर से पूछताछ करने पर जानकारी मिली की डीजल चोरी का मुख्य आरोपी हर्षित राज विश्वकर्मा निवासी नैनपुर ने उक्त बोलेरो MP-22-T-1030 को बुकिंग मे ले जाने कहकर लेकर गया है जो विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त कर आरोपी हर्षित राज पिता राजकुमार विश्वकर्मा 22 साल निवासी नैनपुर को नैनपुर मे दबिश देकर पकङा गया, जिससे पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनाँक 14.03.23 को उसने दिनेश सिंगौर से बोलेरो किराये पर लिया था तथा रात्रि मे अपने साथी नैनपुर निवासी अंकुश उइके एवं जागेश नंदा तथा महाराजपुर मण्डला निवासी प्रदीप नंदा व हर्ष गुप्ता के साथ मिलकर उक्त बोलेरो मे प्लास्टिक की 40 लीटर वाली 07 कैन एवं प्लास्टिक की सटक लेकर डीजल चोरी करने हाईवे एनएच 44 मे निकले थे जो ग्राम राहीवाङा मे एक 12 चक्का ट्रक UP-70-FT-7860 रोङ किनारे खङा दिखा जिसका ड्राईवर ट्रक के अंदर था उस ट्रक के डीजल टैंक से करीब 225 लीटर डीजल निकालकर छः कैनो मे भरकर चोरी किये थे उसी समय पुलिस की गाङी आ जाने से सिवनी तरफ भागे तथा अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बोलेरो गाङी को छोङकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये थे, आरोपी से 210 लीटर डीजल जप्‍ती किया गया है । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाँण्ड पर भेजा गया है । आरोपी द्वारा डीजल की चोरी, अपनी नशे की लत पुरी करने के लिये करते है बताया ।
गिरफ्तार आरोपीः- 1.हर्षित राज पिता राजकुमार विश्वकर्मा 22 साल निवासी वार्ड नं.15 खैरमाई मोहल्ला नैनपुर

जप्तीः- 1. बोलेरो सफेद रंग की क्र. MP-22-T-1030 कीमती 700000/-( सात लाख रुपये)
2. (06) प्लास्टिक की कैनो मे भरा 210 लीटर डीजल कीमती 20000/- (बीस हजार रुपये)

सराहनीय कार्यः- थाना प्रभारी बंडोल उपनिरी. दिलीप पंचेश्वर, सउनि.बी.एस.प्रजापति,सउनि.जसवंतसिंह ठाकुर, प्र.आर.अमरलाल, आर. सुधीर डहेरिया, राजेश सरयाम,विश्राम धुर्वे,दीपेश रघुवंशी, जितेन्द्र रंगारे,सतीश पाल एवं 100 डायल चालक दिनेश चंद्रवंशी की प्रमुख भुमिका रही।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *