[गुलदस्ता लेकर दोनों हाथ जोड़े खड़े लोगों को देखकर स्पेशल निरीक्षण ट्रेन रुकी]

सिवनी/केवलारी (रमाशंकर महोबिया)। दिनांक 19 मार्च 2023 दिन रविवार को पूर्व से घोषित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती नमिता त्रिपाठी डिविजनल रेलवे मैनेजर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर महाराष्ट्र का नागपुर इतवारी से छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर ,बालाघाट ,गोंदिया होते हुए वापस नागपुर का कार्यक्रम घोषित था। जिसको छिंदवाड़ा से नैनपुर ब्रॉडगेज ट्रेनों का संचालन किए जाने के लिए अंतिम निरीक्षण के रूप में देखा जा रहा है। नागपुर से चलकर 11:45 बजे छिंदवाड़ा पहुंची। छिंदवाड़ा सिवनी से सीधे नैनपुर के लिए स्पेशल ट्रेन सिवनी के लिए 90- 100 किलोमीटर की स्पीड में चल रही डीआरएम स्पेशल निरीक्षण ट्रेन सीधे केवलारी रेलवे स्टेशन से थोरो निकल रही थी तभी रमाशंकर महोबिया अध्यक्ष ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति ने साथियों के साथ गुलदस्ता हाथ में लेकर हाथ जोड़कर ट्रेन रुकने के लिए मेम को आवाज दी।रेल्वे की संवेदनशील कर्त्तव्य निष्ठ अधिकारी डिविजनल रेलवे मैनेजर श्रीमती नमिता त्रिपाठी जी ने स्टेशन पर उपास्तिथ लोगों को देखकर लोको पायलट को तत्काल मैसेज किया कि ट्रेन को रोक दे। और कुछ ही दूरी पर जाकर ट्रेन को रोक दिया गया। उपस्थित लोगों ने पहुंचकर के मैडम को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते हुए मैडम का धन्यवाद किया कि आपने ट्रेन को रोका।
ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्रवासियों की ओर से अनुपसिंह बैस राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति के मार्गदर्शन में ब्रॉडगेज रेल संघर्ष समिति के माध्यम से ज्ञापन दे रहे है, जिसमें महत्वपूर्ण मांगे हैं उनकी पूर्ति की जाए जिसमें पहली मांग यह है की रेल्वे के द्वारा घोषित ट्रेनों की सूची में रीवा से इतवारी नागपुर चलने को तैयार है रीवा इतवारी एक्सप्रेस का ठहराव केवलारी में नहीं दिया गया है जबकि रेल्वे को सबसे ज्यादा राजस्व केवलारी रेलवे स्टेशन से मिलता है अतः रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज केवलारी में कराया जाए।दूसरा यह है की केवलारी में 21 बैगन क्षमता का रेक पॉइंट बनाया गया है जबकि आयात निर्यात की दृष्टि से केवलारी रेल्वे का कमाऊ पूत रेलवे स्टेशन है यहां पर 42 वेगन क्षमता का रैक पाइंट बनाया जाए, तीसरा यह है कि केवलारी रेलवे स्टेशन पहुंचने के लिए एप्रोच रोड का अभाव है।
ब्रिटिश शासन काल में मालवाहक वाहनों का आवागमन सिवनी मंडला मार्ग श्रीराम पेट्रोल पंप के सामने से बनी रेल्वे की भूमि के माध्यम से होता था जो वर्तमान समय में अतिक्रमण की चपेट में है अतः रेलवे की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करके भारी वाहनों के लिए सीधा रेक पॉइंट तक रोड का निर्माण कराया जाए। प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 तक आने-जाने के लिए फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण किया जाये ,आरक्षण खिड़की प्रारंभ कराया जाए , सिवनी जिला ऐतिहासिक संरचनाओं भूगोलिक दृष्टिकोण से अपनी पहचान पूरे देश में रखता है सिवनी जिले में दा जंगल बुक के किरदार मोगली बालक की जन्मस्थली है,इसी से जिले से वैनगंगा नदी का उद्गम स्थल है, मोगली और बेनगंगा नाम पर ट्रेनों का संचालन हो और भी अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर रमाशंकर महोबिया अध्यक्ष ब्राडगेज रेल संघर्ष समिति , सुधीर पांडेय महामंत्री रेल संघर्ष समिति, मनीष जैन अध्यक्ष मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ केवलारी, सुभाष बघेल पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत, स्वप्निल उपाध्याय संगठन मंत्री रेल संघर्ष समिति, आनंद कौशल अध्यक्ष आईटी सेल कांग्रेस, कृष्ण कुमार प्रजापति ,पीतम पाल पत्रकार, राजकुमार दुबे, एम एस कटारिया ,लक्ष्मण प्रसाद मोदी , संतोष अवधिया, विमल अग्रवाल , कैलाश नामदेव, मधुसूदन नामदेव,
मनोरथ पांडेय,अन्ना श्रीवास्तव समाजसेवी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।