Breaking
29 Dec 2025, Mon

बलात्कार के आरोपी शिक्षक को मिली आजीवन कारावास की सजा

सिवनी। थाना धनौरा अंतर्गत एक गांव के प्राथमिक शाला के शिक्षक के द्वारा 12 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले जिले की विशेष न्यायाधीश (पॉस्को एक्ट ) सिवनी के द्वारा आरोपी को प्राकृत जीवन काल तक कारावास की सजा सुनाई है। मामले के बारे मीडिया प्रभारी मनोज सैयाम के द्वारा बताया गया कि दिनांक 17 मार्च 18 को प्राथमिक स्कूल के शिक्षक द्वारा स्कूल में ही पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को शाम करीब 5 बजे स्कूल के किचन के अंदर बुलाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म का अपराध किया था। इस घटना की रिपोर्ट पर थाना धनौरा में आरोपी शिक्षक पन्नालाल मरावी के विरूद्ध धारा -376(2)(6),भा0 द 0स0 एवं धारा-3/4, 5/6 पॉस्को एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर अनुसन्धान पश्चात अभियोग पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया था। जिसकी सुनवाई माननीय विशेष न्यायाधीश श्रीमती सुमन उइके, की अदालत में विचारण किया गया जिसमें शासन कि ओर से श्रीमती दीपा मर्सकोले विशेष लोक अभियोजक ,सिवनी के द्वारा गवाहों और सबूतों को पेश किया और अधिक से अधिक दंड देने का न्यायालय से निवेदन किया । माननीय न्यायालय द्वारा 03 दिसम्बर 2020 को आरोपी को धारा -376(2) बी,(6) में आजीवन कारावास एवं 1 हजार रुपए के जुर्माने से दंडित करने का निर्णय सुनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *