सिवनी। सिवनी जिले के उगली गांव निवासी एक शिक्षिका की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बालाघाट जिले के बैहर थानांतर्गत मजगांव से बोदा ग्राम जाने वाले मार्ग पर गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार काले रंग की कार क्रमांक सीजी 04 एनजेड 8607 के चालक ने स्कूटी से जा रही गर्भवती शिक्षिका को जोरदार टक्कर मारी। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शिक्षिका अपनी स्कूटी से सड़क किनारे से जा रही थी तभी सामने से आ रही बेलगाम कार ने उसे टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क से दूर जाकर गिरी।
मृतका का नाम शिवानी पटले (28) उगली जिला सिवनी की रहने वाली बताई जा रही है। वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मजगांव में वर्ग 2 गणित विषय की शिक्षिका थी, यहां एक वर्ष पूर्व ही वह पदस्थ हुई थीं। गुरुवार को रोज की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद शाम 4.30 बजे वह अपनी स्कूटी से बैहर की तरफ जा रही थी। तभी बैहर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी। इस हादसे में कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, घटना के बाद कार सवार कार मौके पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने शिक्षिका के शव को बैहर अस्पताल पहुंचाया, बताया कि गया महिला गर्भवती थी।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।