कलेक्टर श्री सिंघल की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति बैठक सम्पन्न
सिवनी। जिला स्वास्थ्य समिति बैठक का आयोजन कलेक्टर क्षितिज सिंघल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने विकाखण्डवार एएनसी रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए कम प्रगतिवाले छपारा, धनौरा, केवलारी, कुरई एवं लखनादौन के बीएमओ एवं बीपीएम को शतप्रतिशत एएनसी को अनिवार्य रूप से पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल से भी समन्वय करते हुए उनके हॉस्पिटल में होने वाले एएनसी रजिस्ट्रेशन एवं जन्म को भी पोर्टल में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखंडवार एएनसी चेकअप की स्थिति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री सिंघल ने स्वास्थ्य केन्द्रवार माहवार डिलीवरी की स्थिति की समीक्षा करते हुए ऐसे 07 स्वास्थ्य केंद्र जिनमें अपेक्षाकृत डिलीवरी नही हुए हैं, उनके चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस जारी करने के साथ ही औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन करने के निर्देश दिये। उन्होने विकासखण्डवार घरों में हुई डिलीवरी की समीक्षा करते हुए उपस्थित बीएमओ को निर्देशित किया कि अप्रत्याशित कारणों के अतिरिक्त किसी भी कारण से घर पर डिलीवरी न हो, संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित किया जाये। कलेक्टर श्री सिंघल ने इस वर्ष जिले में हुई मातृ मृत्यु प्रकरणों की भी प्रकरणवार जानकारी संबंधित बीएमओ से लेते हुए इन मृत्यु में विभागीय लापरवाही की जांच कर संबंधितों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कारण बताओ नोटिस जारी
समीक्षा के दौरान सही कारण व आकड़े न बता पाने को लेकर कलेक्टर श्री सिंघल ने बीएमओ बरघाट तथा बीपीएम केवलारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसी तरह घंसौर के डॉ गोल्हानी द्वारा चिकित्सालय में अपनी सेवाएं न देने की जानकारी प्राप्त होने पर डॉ गोल्हानी का निलंबन का प्रस्ताव वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश सीएमएचओ को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री सिंघल ने इन्द्रधनुष कार्यक्रम, वैक्सीनेशन की प्रगति की भी विकासखण्डवार समीक्षा कर सभी बीएमओ को निर्देशित किया कि गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को सभी जरूरी वैक्सीन निर्धारित समय सीमा में लगे, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम, एनआरसी रजिस्ट्रेशन सहित अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।