सिवनी। विकासखंड घंसौर अंतर्गत ग्राम पंचायत झुरकी में महज 2 दिन पहले डामर रोड बनाई गई लेकिन सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही के चलते सड़क में दरार सामने उभर कर आ गई है। सड़क पर आई दरार सड़क निर्माण में बरती गई लापरवाही की कहानी खुद बयां कर रही है।
ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत झुरकी में गांव टिकरिया से हनुमान मंदिर पिपरिया तक लगभग 2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। वही ग्रामवासियों ने बताया कि सड़क पहले बन चुकी थी। जहां उसमें गड्ढे होने के बाद सड़क मरम्मत का कार्य किया गया, लेकिन यह कार्य अत्यधिक लापरवाही पूर्वक किए जाने के चलते सड़क के बीचो बीच लंबी दूरी तक दरार अभी से पड़ गई है। जब यहां से वाहन गुजरेंगे तो यहां सड़क मरम्मती कार्य में पुनः पहले जैसे गड्ढा युक्त सड़क बन जाएगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
वही ग्रामवासियों ने बताया कि यह सड़क गांव झुरकी, घंसौर रोड, घंसौर व सिवनी सहित अन्य गांव को जोड़ती है। इस मार्ग से सतत रूप से लोगों का आना-जाना बना रहता है। लेकिन सड़क मरम्मतीय कार्य में सड़क की ठीक ढंग से साफ सफाई नहीं किए जाने के बाद उसके ऊपर डामर पुनः बिछा दिए जाने से सड़क में यह दरार अभी से बन गई है। ग्रामवासियों ने इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से करते हुए शीघ्र ही सड़क निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।