Breaking
15 Oct 2025, Wed

छपारा से चोरी हुआ डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग

सिवनी। छपारा में चोरी की घटनाएं समेत वाहन से पैसे पार करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। गुरुवार को मोटरसाइकिल में रखें डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात लोगों ने पार कर दिया। इस प्रकार की घटना छपारा में हाल ही में तीन चार बार और घट चुकी है।

इस मामले में पीड़ित हाईवे कालोनी छपारा निवासी शरद अवधिया ने बताया कि मेरी छपारा में अंग्रेजी शराब दुकान के बाजू में सत्यम बर्तन इटरप्राईजेस दुकान है, दुकान चलाता हूँ। ग्राम सुकराटोला में स्वयं के नाम पर करीबन 15 एकड जमीन है जो स्टेट बैंक छपारा के कार्य क्षेत्र मे आता है। आज गुरुवार दोपहर करीबन 12.30 बजे उक्त जमीन से केसीसी डेढ लाख रूपये उठाने के लिये पेपर तैयार किया। जो 12.46 PM बजे मेरे मोबाईल नंबर पर मैसेज आया। मुझे बैंक से 150000/- रूपये पाँच पाँच सौ रूपये की तीन गड्डिया दिये जो मैने थैले में रखा। उसी में बैंक पासबुक चालू खाता एवं जिला सहकारी बैंक की पासबुक. एटीएम कार्ड, खेत की वही, आधार कार्ड एव पेन कार्ड भी रखे थे। जो मै बैंक से निकलकर थैला को मोटर सायकल क्रमांक MP 22 G 0908 के हैडिल मे टागा और मोटर सायकल से अपनी सत्यम बर्तन इंटरप्राईजेस दुकान के सामने आकर दोपहर करीब 1 बजे मोटर सायकल खड़ी कर अंग्रेजी शराब दुकान की बुलेरो गाडी दुकान के सामने खड़ी थी उसको हटाने के लिये अंग्रेजी शराब दुकान गया।

जबलपुर दिशा की ओर भागे दो संदिग्ध – पीड़ित जब अपनी बाइक के पास पहुंचा तो बाजू की किराना दुकान वाला पिन्टू ठाकुर ने बताया कि तुम्हारी मोटर सायकल मे टगा थैला को बिना नंबर की पल्सर मोटर सायकल से दो लडके जिसमें मोटर सायकल चलाने वाले लड़के ने फिरौजी कलर की शर्ट एवं सिर में हेलमेट लगाया था एव मोटर सायकल मे पीछे बैठे दूसरे व्यक्ति ने कत्थाई कलर की शर्ट पहने हुए सिर सफेद कलर का गमछा बांधे हुए था जिसने मेरी मोटर सायकल मे टंगा थैला जिसमे नगद 150000/- रूपये पाँच पाँच सौ रूपये की तीन गड्डिया एव दस्तावेज लेकर जबलपुर की ओर मोटर सायकल से भाग गये।

जो मैने एव और भी लोगो ने मोटर सायकल से पीछा किये जो तलाशने पर नही मिलें। दो व्यक्ति अज्ञात व्यक्ति व्दारा मेरे केसीसी के नगद 150000/- रूपये पाँच पाँच सौ रूपये की तीन गड्डिया एव दस्तावेज चोरी कर ले गये।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *