मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

पुलिस अधिकारी ने विद्यार्थियों को बताए सुरक्षा के उपाय, दी कानून की जानकारी

सिवनी। जिले से 154 किलोमीटर सुदूर आदिवासी अंचल घंसौर से 60 किलोमीटर दूर पुलिस अधिकारी अनिल कुमार मंडराह ने आज हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई पहुंच कर विद्यार्थियों को वर्तमान में हो रहे अपराधो की जानकारी देते हुए उनसे बचने के उपाय के साथ उनको केसे दंड दिलाया जावे कि जानकारी दी।

स्मार्ट टी वी वीडियो ग्राफी के माध्यम से यातायात नियम, नाबालिक छात्रों से छेड़छाड़ के बारे में,साइबर क्राइम , आस पास के असामाजिक तत्वों से केसे निपटे और अनेक जानकारी दी गई।

विद्यार्थियों से पुलिस अधिकारी ने अनेक प्रश्न किए जिसमे सही उत्तर देने वाले विद्यार्थियों में महक पटेल कक्षा 9वी, नीरज उईके कक्षा 12 वी,आकांक्षा पटेल कक्षा 11वी,लक्ष्मी पटेल कक्षा 12वी,शांति तिलगाम कक्षा 12वी,मनदीप पटेल कक्षा 10वी,रितिका पटेल कक्षा 11वी, मंजुलता उईके कक्षा 11वी, चांदनी पटेल कक्षा 10 वी, समर्थ पटेल कक्षा 9वी के छात्र और छात्रा ने पुलिस अधिकारी के पूछे गय प्रश्नों का सही उत्तर दिए।

पुलिस अधिकारी ने विद्यार्थियों को पेन भेट कर पुरुष्कृत किए। वही एसडीओपी पुलिस घंसौर ने स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल की व्यवस्था साफ-सफाई, पेयजल, स्मार्ट क्लास, परीक्षा से संबंधित व्यवस्था की जानकारी लिए और बहुत खुशी जाहिर करते हुए युवा सशक्त प्राचार्य सुमेरी लाल धुर्वे और समस्त स्टाप को बहुत बधाई दी।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *