सिवनी। 26 फरवरी को भोपाल चलो भोपाल चलो – “मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ‘मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की सभी शाखाओं द्वारा दिनांक 12 फरवरी 2023 को प्रदेश के 52 जिलों में शिक्षकों की 3 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन रैली तथा धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया था। जिसमें प्रदेश के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की बहाली विगत कई वर्षों से कार्यरत प्राचार्य व्याख्याता उच्च श्रेणी शिक्षक तथा सहायक शिक्षकों को पद के आधार पर वरिष्ठता के अनुसार पदनाम प्रदान किया जाना तथा शिक्षकों की अवकाश कटौती पर अर्जित अवकाश की पात्रता प्रदान कर करना इन प्रमुख मांगों पर सत्याग्रह धरना एवं रैली आयोजित किया गया।
इस धरना के बावजूद भी शासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई अब प्रदेश के सभी जिलों के हजारों शिक्षक 26 फरवरी 2023 को भोपाल पहुंचकर विशाल प्रदर्शन रैली एवं सत्याग्रह कर अपनी मांगों के पक्ष में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे अतः जबलपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा जबलपुर संभाग के सभी शिक्षकों से या अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक भोपाल पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में संघे शक्ति कलियुगे के नारे को चरितार्थ कर अपना शक्ति परीक्षण करें मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने नारा दिया है कि” देश के हित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम ” हमने हमेशा राष्ट्र शिक्षा एवं छात्र हित और अंत में शिक्षक हित की बात का ही समर्थन किया है किंतु शासन द्वारा हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है अतः हम अधिक से अधिक संख्या में भोपाल पहुंचकर अपनी मांगों के समर्थन में अपना शक्ति परीक्षण करने के लिए बाध्य हुए हैं हमारा आंदोलन शांति पूर्वक होगा किंतु पूरी शक्ति के साथ हम इस आंदोलन को सफल बनाने का प्रयास करेंगे विजय शुक्ला सम्भाग अध्यक्ष जबलपुर सम्भाग।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

