Breaking
15 Oct 2025, Wed

मोटर ट्राली से भोमा पहुँचे डीआरएम, 100 की स्पीड से दौड़ी ट्रेन

सिवनी। मंडला फोर्ट पर चिरईडोंगरी से मंडला रेल मार्ग पर सोमवार को इलेक्ट्रिक ट्रेन का निरीक्षण के बाद मंगलवार को नैनपुर से भोमा रेल ट्रेक का निरीक्षण किया गया। स्पीड ट्रायल के साथ ही पलारी से भोमा के बीच बने ब्रिज सिग्नल रेल ट्रैक आदि का निरीक्षण करने मोटर ट्राली मैं बैठकर डीआरएम मनिंदर उप्पल व सीआरएस चीफ कमिश्नर आफ सेफ्टी ए एम चौधरी भोमा रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुख्य वाणिज्य निरीक्षक पीआरओ नागपुर अमित शाक्य साकरे ने बताया कि ट्रेन आज नैनपुर से 1:00 बजे छूटी तथा 1 घंटे पलारी में अधिकारियों ने लांच किया। निरीक्षण में डीआरएम, सीआरएस, डिप्टी सीआरएस, सिगनल व टेलीकॉम के रेल अधिकारी मौजूद थे। नैनपुर से आज सुबह 8:00 बजे जांच प्रक्रिया शुरू की गई थी। पलारी रेलवे स्टेशन में जनप्रतिनिधि रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन में पैदल ब्रिज व अन्य मांग की। हालांकि अधिकारी ने बताया कि जहां डबल प्लेटफार्म है वहां पैदल ब्रिज बनाया जाता है। वही टेक्नीशियन राजेंद्र सिंह ने बताया कि आज का निरीक्षण में रेल अधिकारी काफी संतुष्ट नजर आए। इस ट्रैक पर शीघ्र ही यात्री ट्रेन चलने की संभावनाएं अब बन गई हैं। शाम 4.40बजे डीआरएम ट्रेन से 100 से 110 की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल करते नैनपुर तक पहुंचे। ट्रायल के लिए मंगलवार को 13 डिब्बों से लैस फास्ट ट्रेन भोमा से नैनपुर तक 100 की रफ्तार दौड़ी। रेलवे के डीआरएम ने ट्रेन व मोटर ट्राली से नैनपुर से भोमा तक के ट्रैक का निरीक्षण किया। इस हाई स्पीड ट्रायल के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि इस माह के अंत तक या अगले माह के पहले सप्ताह में नैनपुर से भोमा तक यात्री ट्रेन शुरू हो सकती है। नैनपुर से भोमा तक रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए ट्रेन बिलासपुर से पहुंची। बिलासपुर से गोंदिया होते हुए ट्रेन नैनपुर पहुंची। यहां से मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे ट्रेन केवलारी से होते हुए पलारी के लिए रवाना हुई। पलारी में एक घंटे का विश्राम दिया गया। यहां से ट्रेन दोपहर 3 बजे भोमा पहुंची। इसके करीब 1 घंटे बाद मोटर ट्राली से रेलवे के डीआरएम मनिंदर उप्पल, सीआरएस एएम चौधरी, एडीआरएम आदि वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भोमा पहुंचे। करीब 5 मिनट रुकने के बाद अधिकारी ट्रेन के आखरी डिब्बे में बैठकर नैनपुर के लिए रवाना हो गए। रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन व मोटर ट्राली से रेलवे ट्रैक के अलावा मेजर पॉइंट, ब्रिज व पुलिया का बारीकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण में टे्रक में अधिकारियों को मेजर खामियां नहीं मिली है, कुछ माइनर खामियां मिलने पर इनके सुधार का काम होने के बात अधिकारियों ने कहीं है। एक दिन पहले अधिकारियों ने मंडला से चिरईडोंगरी तक इलेक्ट्रिकल ट्रैक का निरीक्षण किया था।
आउटर में 15 मिनट रुकी ट्रेन- पलारी से निकलने के बाद ट्रेन भोमा स्टेशन से कुछ ही दूरी पर रुक गई। इस संबंध में रेलवे के टेक्नीशियन अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि भोमा स्टेशन से सिग्नल नहीं मिलने के कारण ट्रेन रोकी गई थी। सिग्नल की चेकिंग के लिए यह किया गया था। सिग्नल मिलने के बाद ट्रेन भोमा स्टेशन पहुंची। करीब 15 मिनट तक ट्रेन भोमा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर खड़ी रही। इस दौरान बड़ी संख्या में रेलवे स्टेशन पहुंचे लोगों ने बेसब्री से ट्रेन का इंतजार किया। दोपहर 3 बजे जैसे ही ट्रेन भोमा स्टेशन पहुंची तो लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उत्साह व्यक्त किया। अधिकांश लोगों ने ट्रेन के आसपास खड़े होकर सेल्फी ली। साथ ही ट्रेन की फोटो और वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल किया। भोमा के लोगों ने बताया कि 13 डिब्बों से लैस ट्रेन भोमा स्टेशन पहुंचने से उन्हें काफी खुशी हुई है। क्षेत्र के लोगों ने बताया है कि भोमा तक ट्रेन चलने से गांव के विकास के रास्ते खुलेंगे। उन्होंने अधिकारियों से जल्द से जल्द ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि पहली बार इतनी लंबी दूरी के रेलवे टे्रक का सीआरएस हुआ है। नैनपुर से भोमा तक 60 किलोमीटर अधिक दूरी का सीआरएस किया गया है। इसके पहले जो भी सीआरएस हुए हैं वह 30 से 40 किलोमीटर की दूरी के हुए हैं। मंगलवार को सुबह 8 बजे से ही रेलवे ट्रैक का सीआरएस शुरू हो गया था।
सिवनी के लोगों को रेल में सफर करने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि भोमा से सिवनी व छिंदवाड़ा जिले के चौरई से सिवनी तक का काम अगले वित्त वर्ष में होगा। काम पूरा हो जाने के बाद सीआरएस किया जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक इसमें 6 माह से ज्यादा का समय लग सकता है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द सिवनी तक रेल सेवा शुरू कराए जाने का प्रयास करने के बात कही है। अधिकारियों ने बताया कि इसी माह छिंदवाड़ा से चौरई तक रेलवे ट्रैक का सीआरएस होना है। सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल माह में छिंदवाड़ा से चौरई तक यात्री ट्रेन शुरू हो सकती है। नैनपुर से भोमा तक रेल सेवा शुरू करने के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि ओके रिपोर्ट मिलने के बाद रेल मंत्रालय ही इस संबंध में अंतिम निर्णय लेगा। यहां से निर्देश मिलने के बाद तत्काल इस रूट पर यात्री ट्रेन शुरू कर दी जाएगी।
डीआरएम, रेलवे बिलासपुर जोन मनिंदर उप्पल ने बताया कि नैनपुर से भोमा तक रेलवे ट्रैक का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस रूट पर सभी मेजर पॉइंट, ब्रिज व पुलिया का निरीक्षण किया गया है। कुछ माइनर खामियां मिली है, जिनके सुधार का काम कराया जा रहा है। जल्दी ही इस रूट पर यात्री ट्रेन शुरू कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *