सिवनी। थाना कुरई माह जनवरी 2023 में पुलिस थाना कुरई द्वारा गौवंश परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करने के अपने अभियान के तहत नाकाबंदी मुखबिरी कर तहत रंगे हाथ वाहनों के जप्त कर अपराधियों को गिरफ्तार कर जप्तशुदा मवेशियों को गौशाला पहुंचाया गया है।
एक महीने में ही कुल प्रकरण 07 दर्ज किये गये जिसमें 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कुल 181 गौवंश मवेशियों को आरोपियों के कब्जे से मुक्त कराकर गौशाला सुरक्षित पहुंचाया गया। कुल 07 ट्रकों को जप्त कर सभी वाहनों की राजसात कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक के माध्य से जिला दण्डाधिकारी को भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मदन लाल मरावी, उनि धौलपुरी, उनि नंदकिशोर धुर्वे, सउनि महेन्द्र चौधरी, सउनि राजेन्द्र चौधरी, सउनि डी.एल. सल्लाम. प्रआर. सत्या कुमार इनवाती, नवीन तिवारी, शिवकुमार उईके, लक्ष्मण भलावी, श्याम वर्मा, तेजलाल परते आरक्षक राजेन्द्र कवरेती, विजेन्द्र उईके, रोहित कोर्राम, अविनाश पाण्डे, उत्तम सरेयाम, विनोद उईके, नरेन्द्र सोलंकी, बालचंद नगरधने, आर. चालक उमाकांत डहाके के द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।