सिवनी। स्कूल जाने के बाद जब बालक अपने घर नही पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए। इस मामले में वसंत भारती निवासी राहीवाड़ा द्वारा 7:50 बजे हंड्रेड डायल में सूचना दिया कि उसका लड़का चेतक भारती उम्र 13 साल जो कक्षा सातवीं में पढता है। सुबह स्कूल जाने के बाद घर वापस नहीं आया है।
डायल हंड्रेड की सूचना पर बच्चे की तत्परता से तलाश की गई। गुम बालक चेतक भारती अपने बड़े पापा भगतराम सिरसाम निवासी बंडोल फॉरेस्ट कॉलोनी में सुरक्षित मिल गया, जिसे उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।