देश मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

भोपाल टीम ने आज की जिला अस्पताल की जांच

सिवनी। इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में शनिवार को स्टेट लेवल की टीम भोपाल से जांच के लिए पहुंची। वहीं इससे पहले जिला अस्पताल परिसर में शनिवार को बड़े स्तर पर साफ सफाई व नालियों के किनारे पाउडर डाला गया तथा अस्पताल परिसर व वार्ड में साफ सफाई दुरुस्त रही।

सिवनी कायाकल्प फाइनल असेसमेंट 2022-23 के चलते भोपाल से डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल पहुंची। टीम में शामिल डॉ यशवंत वर्मा सिविल सर्जन कटनी, डॉ धीरज यादव डेंटिस्ट नरसिंहपुर, डॉक्टर रिचा मिश्रा नरसिंहपुर से जिला अस्पताल सिवनी की साफ-सफाई, मरीजों के उपचार की व्यवस्था सहित अन्य वार्षिक मूल्यांकन करने आज पहुंचे थे। टीम में शामिल डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के वार्ड, ड्रेसिंग कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, गार्डन व अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था, मरीजों के उपचार और उनके परिजनों के रुकने वाले स्थान प्रतिक्षालय, मरीजों को मिलने वाला भोजन व रसोईघर का भी निरीक्षण किया।

एनक्यूएएस सर्टिफाइड – इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय NQAS एनक्यूएएस सर्टिफाइड अस्पताल है। इसके साथ ही जिला अस्पताल आईएसओ सर्टिफाइड भी है। वही कायाकल्प के मामले में वर्ष 2019-20 में जिला अस्पताल विनर था।

एनक्यूएएस टीम का होगा फाइनल असिसमेंट – भोपाल से शनिवार को जिला अस्पताल पहुंची टीम ने सिवनी कायाकल्प फाइनल असेसमेंट के चलते बारीकी से जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। साथ ही नर्सों, वार्ड बॉय से मरीजों की मलमपट्टी किस प्रकार की जाती है। प्लास्टर किस तरह से बांधा छोड़ा जाता है, एक्स-रे किस प्रकार से किया जाता है, मरीजों को स्ट्रेचर में किस तरीके से लेटाया जाता है, इंजेक्शन लगाते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए आदि की पूछताछ भी की। इसकी रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी।
इसके साथ ही आगामी कुछ दिनों बाद जिला अस्पताल में एनक्यूएएस टीम का फाइनल असेसमेंट भी होना है जिसके बाद जिला अस्पताल को रैंकिंग मिलेगी।

इस मौके पर जिला अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ विनोद नावकर, डॉ. टीआर बांद्रे, डॉ. श्रीकृष्णा सुरोठिया, डॉ. अभय सोनी, डॉ. ज्योति झारिया, डॉ. चेतना बांद्रे, डॉ. विनोद दहायत, मेट्रन बी नायक व सहायक अस्पताल प्रबंधक साधना बघेल व संतोष यादव साथ ही क्वालिटी टीम श्रीमती बिंदेस्वरी पटेल, कविता खोबरागडे, प्रीति बघेल, वर्षा पन्द्रे, समता वासनिक, पूनम गेडाम, नीलम चौहान, विनीता लिल्हरे, DQM डॉ. वीरेंद्र धुर्वे, त्रिवेश मेश्राम आदि मौजूद थे।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *