क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

नवागत कलेक्टर ने लिया एक्शन, शिक्षकों की जांच के लिए भिजवाया जांच दल

10वीं व 12वीं में होगी 32 पेजों की उत्तरपुस्तिका, चार सेट में प्रश्नपत्र

सिवनी। जिले की कमान संभाल रहे नवागत कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में जिले में शासकीय सेवकों द्वारा लापरवाही बरते जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की बात कही थी। उन्होंने गुरुवार को ही देर शाम जिला शिक्षा अधिकारी को जिला मुख्यालय से स्कूल डेली अप-डाउन करने वाले ऐसे शिक्षक जो समय पर नहीं पहुंच रहे हैं और समय से पहले ही बस में सवार होकर वापस अपने घर पहुंच रहे हैं। ऐसे शिक्षकों की जांच के लिए तत्क्षण निर्देश दिए।
जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी केके पटेल ने सहायक संचालक को हथनापुर स्कूल सहित अन्य स्कूलों की जांच के लिए भेजा। जहां सहायक संचालक आरआर मेहता शुक्रवार को सुबह 10.10 पर हथनापुर स्कूल पहुंचे।

इस मामले में सहायक संचालक श्री मेहता ने बताया कि वे सुबह जब स्कूल पहुंचे तब 10.25 बजे तक सभी शिक्षक-शिक्षिका अपने स्कूल में पहुंच चुके थे। स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हेमा मिश्रा का अवकाश आवेदन होने के कारण वे स्कूल नहीं पहुंची। एक शाला एक परिसर में कक्षा पहली से कक्षा बारहवीं तक स्कूल का संचालन हो रहा है। इस मामले में कलेक्टर को अवगत कराया गया था कि जिले भर में डेली अप-डाउन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं के कारण स्कूल में विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अनेक स्कूलों में शिक्षक बस में सवार होकर स्कूल जाते हैं और शाम लौटती बस से वापस घर आते हैं। इसके चलते अनेक स्थानों पर समय से पहले ही शिक्षक-शिक्षिका शाला त्याग कर बस के इंतजार में सड़क पर खड़े हो जाते हैं। व बस आते ही वे समय से पहले स्कूल से नदारद हो जाते हैं जिसके चलते पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

शाला त्याग पंजी कि नहीं हो सकी फोटो कॉपी – इस मामले में सहायक संचालक आरआर मेहता ने बताया कि हथनापुर स्कूल से दोपहर 12.15 बजे वह वापस जिला मुख्यालय आ गए। लौटते समय बस में कौन-कौन शिक्षक आते हैं अभी इसकी जांच बाद में की जाएगी। वही इस मामले में उन्होंने बताया कि शाला त्याग पंजी की फोटोकॉपी उन्हें नहीं मिल पाई। इसके पीछे उन्होंने कारण बताया कि हथनापुर स्कूल में बिजली के वोल्टेज के बढ़ जाने से स्कूल का प्रिंटर जल गया।

10वीं व 12वीं में होगी 32 पेजों की उत्तरपुस्तिका, चार सेट में प्रश्नपत्र

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरु हो रही हैं। इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है। सीबीएसई की तर्ज पर प्रश्नपत्रों के चार सेट होंगे। प्रश्नों का पैटर्न एक जैसा होगा, बस क्रम बदला रहेगा। इससे नकल की संभावना कम होगी।

उत्तरपुस्तिका 20 की जगह 32 पेजों की होगी। सभी परीक्षा केंधों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। मंडल मुख्यालय में इसका नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। बता दें कि इस साल 10वीं व 12वीं में करीब 18 लाख विद्यार्थी करीब चार हजार केंधों पर शामिल होंगे। माशिम ने 10वीं व 12वीं के प्रवेशपत्र एमपी आनलाइन के पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। जिन स्कूलों द्वारा त्रुटिपूर्ण संबंधी घोषणा पत्र जमा नहीं किया गया है, उनके प्रवेश पत्र घोषणा पत्र जमा करने पर जारी होंगे।

10वीं का प्रश्नपत्र 80 के बदले 75 अंक का होगाः परीक्षा नियंत्रक बलवंत वर्मा के अनुसार 10वीं की परीक्षा में पिछले वर्ष तक 80 अंक का प्रश्नपत्र होता था, 20 अंक प्रोजेक्ट वर्क के होते थे। इस साल प्रश्नपत्र 75 अंक का होगा, जबकि आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक मिलेंगे। अब 10वीं में 75 अंक के पेपर में 40 प्रतिशत वस्तुनिष्ठ प्रश्न, 40 प्रतिशत विषयपरक प्रश्न व 20 प्रतिशत विश्लेषाणत्मक प्रश्न होंगे। वस्तुनिष्ठ प्रश्न 30 अंक के होते हैं। 12वीं में प्रायोगिक विषय का प्रश्नपत्र 70 अंक का होगा और प्रैक्टिकल 30 अंक का होगा। सामान्य विषयों का प्रश्नपत्र 80 अंक का होगा और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंक के होंगे।

कलेक्टर श्री सिंघल ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया

कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने शुक्रवार 3 फरवरी को जिला चिकित्सालय को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सालय के सभी शाखाओं में पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए पदस्थ चिकित्सकीय स्टॉफ एवं डाक्टर्स को हिदायत दी कि तय समय में अपनी तय शाखा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, ताकि मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। कलेक्टर श्री सिंघल मुख्य नगरपालिका अधिकारी सिवनी को जिला चिकित्सालय प्रांगण स्थल पर सुलभ शौचालय शीघ्र प्रारंभ करने, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला चिकित्सालय में संचालित कायाकल्प कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए तेजी लाने तथा जिला चिकित्सालय के ओटीपी कॉउन्टर की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक श्री विनोद नावकर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *